Hindi

कहीं चमचमा न जाएं आंखें, Tamannaah Bhatia के साड़ी लुक्स हैं कमाल

Hindi

Foil Print Blouse के साथ सिल्वर साड़ी

तमन्ना भाटिया का ये लुक किसी क्वीन से कम नहीं लग रहा है। Foil प्रिंट ब्लाउज के साथ सिल्वर कलर साड़ी गॉर्जियल लुक दे रही है। साथ में पर्ल चोकर के क्या ही कहने। 

Image credits: insta
Hindi

गर्मियों में कूल लुक देती organza saree

तमन्ना भाटिया के इस लुक को समर में खूब पसंद किया जा सकता है। लाइट एम्ब्रॉइडरी के साथ organza saree स्टाइलिश लुक रिवील करती है। 

Image credits: insta
Hindi

Pleated saree में किलर लुक देती तमन्ना भाटिया

आप भी तमन्ना भाटिया का लुक कैरी करने के लिए ready-made pleated saree ऑनलाइन खरीद सकती हैं। साथ में प्लेन हॉल्टर नेक ब्लाउज बेहद प्यारा लगेगा। 

Image credits: insta
Hindi

तमन्ना भाटिया का Sequins work साड़ी विद साटन ब्लाउज

टू कलर में Sequins work साड़ी पार्टी के लिए पसंद की जा सकती है। साथ में स्लीवलेस साटन ब्लाउज विद डीप नेकलाइन आपको हॉट लुक दे सकता है। 

Image credits: insta
Hindi

हैवी एम्ब्राइडरी ब्लाउज के साथ सीक्वेन साड़ी

अगर आपको शादी पार्टी अटेंड करनी है तो तमन्ना भाटिया के इस लुक को जरूर कैरी करें। 

Image credits: insta
Hindi

Kancheepurum Saree में तमन्ना भाटिया

कांजीपुरम ग्रीन साड़ी लुक को हैवी बना रही है। टू कलर साड़ी के साथ एम्ब्रॉइडरी वर्क ब्लाउज लुक को इनहेंस कर रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

ग्लिटर लुक साड़ी में कमाल लग रही हैं तमन्ना

अगर आपको कॉकटेल पार्टी एंजॉय करनी है तो ग्लिटर लुक साड़ी बेहद सेक्सी लगेगी। आपको ये साड़ी ऑनलाइन 1000 रुपये की कीमत में मिल जाएगी। 

Image credits: insta

खट्टे नहीं निकलेंगे आम, यूं करें मीठे की पहचान

21 बरस की Nysa Devgan के outfits देख कोई भी हो जाए क्लीन बोल्ड

खाने से लग्जरी कारों तक,कुछ ऐसे शौक रखते हैं Mukesh Ambani

जब नीता अंबानी के लिए लग्जरी कार छोड़ बस में बैठ गए थे मुकेश अंबानी..