Lifestyle

50 में दिखेंगी 20 जैसी जवां, ट्राई करें Aishwarya Rai का सीक्रेट डाइट

Image credits: social media

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक की वेडिंग एनिवर्सरी

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक आज अपनी 17वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। समय के साथ और भी खूबसूरत हो रही ऐश्वर्या अपनी सीक्रट डाइट की हेल्प खुद को फिट रखती हैं।
 

Image credits: social media

जिम पर्सन नहीं हैं ऐश्वर्या राय बच्चन

खुद को फिट रखने वाली ऐश्वर्या राय जिम पर्सन नहीं है। वो अपनी फिटनेस के लिए हेल्दी डाइट पर यकीन रखती हैं। 

Image credits: social media

सुबह की शुरुआत होती है शहद और गुनगुने पानी से

ऐश्वर्या राय सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीती हैं। एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर शहद शरीर को स्वस्थ्य रखता है। 

Image credits: social media

प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है ऐश्वर्या का ब्रेकफास्ट

ऐश्वर्या राय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो कभी भी ब्रेकफास्ट स्किप नहीं करती हैं। नाश्ते में उन्हें प्रोटीन और फाइबर रिच फूड्स खाना पसंद है।

Image credits: social media

ऐश्वर्या राय एनर्जेटिक रहने के लिए करती हैं रोज योगा

आपको जानकर हैरानी होगा कि ऐश्वर्या को वर्कआउट की जगह योगा करना पसंद है। योगा से उनका शरीर फ्लेक्सिबल रहता है। 

Image credits: social media

लंच में ऐश्वर्या को पसंद है बॉइल्ड वेजीटेबल्स

ऐश्वर्या राय लंच में घर का खाना पसंद करती हैं। उन्हें चपाती के साथ ही उबली हुई सब्जियां खूब पसंद हैं। साथ में प्रोटीन के लिए दाल, फिश करी और बॉयल्ड राइस भी खाती हैं। 

Image credits: social media

जंक फूड्स से कोसो दूर रहती हैं पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय

दिनभर में कई बार खाना, जंक फूड्स से दूरी, डिनर में हल्का भोजना और रोजाना 8 ग्लास पानी ऐश्वर्या की स्किन ग्लो का राज है। इस डाइट को कोई भी फॉलो कर खुद को फिट रख सकता है। 

Image credits: social media

कहीं चमचमा न जाएं आंखें, Tamannaah Bhatia के साड़ी लुक्स हैं कमाल

खट्टे नहीं निकलेंगे आम, यूं करें मीठे की पहचान

21 बरस की Nysa Devgan के outfits देख कोई भी हो जाए क्लीन बोल्ड

खाने से लग्जरी कारों तक,कुछ ऐसे शौक रखते हैं Mukesh Ambani