ननद-सास हैं चार कदम आगे, Deepika Padukon की ननद 600,000 का बैग है सबूत
Hindi

ननद-सास हैं चार कदम आगे, Deepika Padukon की ननद 600,000 का बैग है सबूत

दीपिका की ब्लैक ब्लेजर ड्रेस
Hindi

दीपिका की ब्लैक ब्लेजर ड्रेस

गॉर्जियस दीपिका पादुकोण ननद और सास के साथ डिनर नाइट के लिए स्पॉट हुईं। दीपिका का व्हाइट कफ का ब्लेजर उन्हें प्रेग्नेंसी में फैशनेबल डीवा लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
वेवी हेयर ने लूटा दिल
Hindi

वेवी हेयर ने लूटा दिल

व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक ड्रेस में मॉम टू बी दीपिका का गॉर्जियस लुक इंटरनेट में छाया है। साथ में दीपिका के शाइनी और वेवी हेयर एक्ट्रेस को खूबसूरत बना रहे हैं। 

Image credits: instagram
दीपिका की ननद रितिका का ग्लैम लुक
Hindi

दीपिका की ननद रितिका का ग्लैम लुक

ब्लैक शर्ट और एनिमल प्रिंट ट्राउजर में दीपिका पादुकोण की ननद लाइमलाइट चुरा रही हैं। रितिका भवनानी ने बेहद एक्सपेंसिव ब्लैक हैंड बैग कैरी किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

6 लाख की कीमत का हैंडबैग

रणवीर सिंह की बहन  रितिका भवनानी के हाथों में CHANEL बैग है। मिनी हैंडबैग की कीमत वेबसाइट में 6 लाख दी हुई है। यानी रितिका को महंगे बैग कैरी करने का शौक है।  

Image credits: chanel
Hindi

लाइमलाइट से दूर रहती हैं रितिका

भले ही रितिका के भाई रणवीर सिंह और भाभी दीपिका पादुकोण सुर्खियों में बने रहते हो लेकिन रितिका कम ही दिखाई पड़ती हैं। रितिका भवनानी के एथनिक लुक कमाल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रणवीर सिंह की मां का स्टनिंग लुक

रणवीर सिंह की मां अंजु भवनानी भी किसी फैशनिस्ता से कम नहीं है। अंजू ब्लू कलर के को-आर्ड सेट में नजर आईं। साथ में स्ट्रेट हेयर और सिल्वर ईयरिंग्स कमाल लग रही हैं।

Image credits: instagram

त्योहार से लेकर पार्टी-शादी,सब में छा जाएंगी Shilpa Shetty सी 10 Saree

सोने सी खरी दिखेंगी आप,हरितालिका तीज पर चुनें ऐसी 10 हरी साड़ी

तारक मेहता की सोनू हैं फैशनेबल कुड़ी,Jheel Mehta से चुनें 8 Ethnic लुक

तारीफों के पुल बांधेंगे पड़ोसी, पहनें Mimi chakraborty से 8 Blouse