सोने सी खरी दिखेंगी आप,हरितालिका तीज पर चुनें ऐसी 10 हरी साड़ी
Hindi

सोने सी खरी दिखेंगी आप,हरितालिका तीज पर चुनें ऐसी 10 हरी साड़ी

हरतालिका तीज 2024 साड़ी कलेक्शन
Hindi

हरतालिका तीज 2024 साड़ी कलेक्शन

सुहागिन महिलाओं का त्यौहार हरतालिका तीज 2024 इस बार 6 सितंबर को मनाया जायेगा। ऐसे में अगर अभी तक आपने साड़ी डिसाइड नहीं है तो बॉलीवुड सेलेब्स का लुक ट्राई करें।

Image credits: instagram
मल्टीकलर शिमरी साड़ी
Hindi

मल्टीकलर शिमरी साड़ी

हरतालिका तीज पर सिंबल लुक में स्टाइलिश दिखना है तो करिश्मा कपूर की मल्टीकलर शिमरी साड़ी से इंस्प्रिेशन लें। उन्होंने वन स्ट्रिप ब्लाउज और नो जूलरी लुक चुना है। 

Image credits: Instagram
ग्रीन सिल्क साड़ी
Hindi

ग्रीन सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी के बिना कोई भी ट्रेडिशन पूरा नहीं होता। आप कंगना रनौत सी वाइब्रेंट साड़ी चुनें। बाजार में 2 हजार में इससे मिलती-जुलती साड़ी मिल जाएगी। साथ में हैवी ब्लाउज प्यारा लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेन साड़ी

सीक्वेन साड़ी अफॉर्डेबल रेट में गॉर्जियस लुक देती है। आप भी सी ग्रीन कलर पर श्वेता तिवारी सी साड़ी कैरी करें। उन्होंने स्वीटहारट नेकलाइन ब्लाउज के साथ शानदार लुक दिया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

साटन साड़ी

हरतालिक तीज पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो दिशा पटानी सी साटन साड़ी को ऑप्शन बनाएं। एक्ट्रेस ने बोल्ड लुक देते हुए ब्रालेट कैरी किया है। आप चाहे तो स्लीवकट ब्लाउज चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्री ड्रिप्ड साड़ी

तमन्ना भाटिया की प्री ड्रिप्ड साड़ी आप हैवी जूलरी और बनारसी ब्लाउज के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैगिंग ब्लाउज के साथ लॉन्ग इयररिंग्स कैरी किये हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी

हरतालिका तीज पर अदिति राव हैदरी सी बनारसी साड़ी रॉयल लुक देगी। आप इसे गोल्डन ब्लाउज के साथ चुनें। ऐसी साड़ी खरदीने के लिए आपको 2-3 हजार खर्च करने होंगे। 

Image credits: Instagram
Hindi

टिशू पान साड़ी

फंक्शन में सबसे अलग लुक चाहिए तो श्लोका मेहता का टिशू पान साड़ी को ऑफ्शन बिनाएं। ये काफी यूनिक होने के साथ एलीगेंट लुक दे रही है। आप इसे ट्रेडिशनल जूलरी संग वियर करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी डिजाइन

इन दिनों प्लेन साड़ी विद डिजाइनर ब्लाउज ज्यादातर सेलेब की पहली पसंद हैं। आप भी रफल स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी करें। साथ में नो जूलरी लुक ज्यादा प्यारा लगेगा। 

Image credits: Instagram

तारक मेहता की सोनू हैं फैशनेबल कुड़ी,Jheel Mehta से चुनें 8 Ethnic लुक

तारीफों के पुल बांधेंगे पड़ोसी, पहनें Mimi chakraborty से 8 Blouse

स्लीवलेस ब्लाउज का ट्रेंड हुआ पुराना, चुनें Sonam Kapoor से 10 लुक

फैशन से ज्यादा नाखूनों की होगी तारीफ, ट्राई करें 8 Trendy Nail Art