तारक मेहता की सोनू हैं फैशनेबल कुड़ी,Jheel Mehta से चुनें 8 Ethnic लुक
lifestyle Aug 21 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी
नॉट वाले बैकलेस ब्लाउज के साथ झील मेहता ने फ्लोरल प्रिंट की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है। ऐसी साड़ियों में रूप निखर कर सामने आता है।
Image credits: instagram
Hindi
नेट लहंगा चिकनकारी ब्लाउज
झील मेहता काफी स्टाइलिश हो चुकी हैं। एक्ट्रेस ने एंब्रॉयडरी लहंगे संग स्टाइलिश ब्लाउज वियर किया है। साथ में नेट का दुपट्टा एक्ट्रेस के लुक को इनहेंस कर रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
रफल ब्लैक साड़ी
बॉयफ्रेंड के साथ डेट नाइट पर जाना है तो झील मेहता की तरह ब्लैक रफल साड़ी कैरी की जा सकती है। ये साड़ियां दिखने में जहां स्टाइलिश लगती हैं वहीं पहनना इन्हें बहुत आसान होता है।
Image credits: instagram
Hindi
ऑलिव ग्रीन लहंगा
झील मेहता लहंगे को बेहद स्टाइलिश ढंग से पहनती हैं। ऑलिव ग्रीन कलर के लहंगे के साथ झील ने बैलून स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है।
Image credits: instagram
Hindi
कटआउट एंब्रॉयडरी साड़ी
डबल स्ट्रेप ब्लाउज के साथ झील पीच कटआउट एंब्रॉयडरी साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। आप भी झील के वॉर्डरोब से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर जरी वर्क साड़ी
सिल्वर स्लीवलेस ब्लाउज के साथ झील ने बेबी पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहनी है। साड़ी की खासियत इस पर किया गया हल्का जरी वर्क है।