Lifestyle

तारक मेहता की सोनू हैं फैशनेबल कुड़ी,Jheel Mehta से चुनें 8 Ethnic लुक

Image credits: instagram

फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी

नॉट वाले बैकलेस ब्लाउज के साथ झील मेहता ने फ्लोरल प्रिंट की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है। ऐसी साड़ियों में रूप निखर कर सामने आता है।

Image credits: instagram

नेट लहंगा चिकनकारी ब्लाउज

झील मेहता काफी स्टाइलिश हो चुकी हैं। एक्ट्रेस ने एंब्रॉयडरी लहंगे संग स्टाइलिश ब्लाउज वियर किया है। साथ में नेट का दुपट्टा एक्ट्रेस के लुक को इनहेंस कर रहा है।

Image credits: instagram

रफल ब्लैक साड़ी

बॉयफ्रेंड के साथ डेट नाइट पर जाना है तो झील मेहता की तरह ब्लैक रफल साड़ी कैरी की जा सकती है। ये साड़ियां दिखने में जहां स्टाइलिश लगती हैं वहीं पहनना इन्हें बहुत आसान होता है।

Image credits: instagram

ऑलिव ग्रीन लहंगा

झील मेहता लहंगे को बेहद स्टाइलिश ढंग से पहनती हैं। ऑलिव ग्रीन कलर के लहंगे के साथ झील ने बैलून स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: instagram

कटआउट एंब्रॉयडरी साड़ी

डबल स्ट्रेप ब्लाउज के साथ झील पीच कटआउट एंब्रॉयडरी साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। आप भी झील के वॉर्डरोब से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। 

Image credits: instagram

सिल्वर जरी वर्क साड़ी

सिल्वर स्लीवलेस ब्लाउज के साथ झील ने बेबी पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहनी है। साड़ी की खासियत इस पर किया गया हल्का जरी वर्क है।  

Image credits: instagram

तारीफों के पुल बांधेंगे पड़ोसी, पहनें Mimi chakraborty से 8 Blouse

स्लीवलेस ब्लाउज का ट्रेंड हुआ पुराना, चुनें Sonam Kapoor से 10 लुक

फैशन से ज्यादा नाखूनों की होगी तारीफ, ट्राई करें 8 Trendy Nail Art

लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव बन जाएगा खास, पहनें 8 Trendy Embroidery Suit