त्योहार से लेकर पार्टी-शादी,सब में छा जाएंगी Shilpa Shetty सी 10 Saree
lifestyle Aug 21 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
लेज़र-कट डिटेलिंग साड़ी
रिपस्टॉप फ़ैब्रिक से सजी शिल्पा शेट्टी की लेज़र-कट डिटेलिंग साड़ी वाकई न्यू ट्रेंड कायम कर रही है। पार्टी वियर के लिए इससे बेस्ट क्या ही होगा।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी टिशू साड़ी
मैटेलिक टच लिए हुए शिल्पा शेट्टी के टिशु सिल्क साड़ी बेहद क्लासी लुक दे रही है। साड़ी के साथ प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज शिल्पा को सिजलिंग लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
पैठनी साड़ी
महाराष्ट्र की फेमस पैठनी साड़ियां जन्माष्टमी में पहनी जा सकती हैं। सिल्क फैब्रिक की साड़ी आपको डिफरेंट प्रिंट मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
रफल प्लीटेड साड़ी
शिल्पा शेट्टी को साड़ियों के साथ एक्सपेरिमेंट करना बहुत पसंद है। आप भी शिल्पा के जैसे गोल्डन प्लीटेड रफल साड़ी पहन डीवा लुक पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्लेन साटन साड़ी
प्लेन साड़ी के साथ शिल्पा शेट्टी ने डिजाइनर ब्लाउज पहनना है। ऐसे लुक सिंपल और सोबर लगते हैं। आप भी मैचिंग ज्वेलरी संग लुक को रीक्रिएट करें।
Image credits: shilpa shetty/instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट येलो साड़ी
आप कढ़ाई से कुछ अलग चुनना चाहती हैं तो शिल्पा शेट्टी की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी के साथ स्ट्राइप्ड स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई करके देखें। आप बेहद हसीन लगेंगी।
Image credits: instagram/shilpa shetty
Hindi
कटआउट बॉर्डर साड़ी
साड़ी पहन खूबसूरत कैसे दिखना है, ये कोई एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से सीखे। शिल्पा की कट आउट वर्क वाली साड़ी ट्यूब ब्लाउज के साथ पहनी जा सकती है।
Image credits: instagram/shilpa shetty
Hindi
एंब्रॉयडरी वर्क प्री ड्रेप साड़ी
इन दिनों प्री ड्रैप साड़ियों का चलन खूब है। आप पार्टी वियर के लिए एंब्रॉयडरी वर्क वाली साड़ियां चुन सकती हैं। ये पहनने में बहुत कंफर्टेबल होती हैं।
Image credits: Instagram /theshilpashetty
Hindi
स्ट्राइप्ड ऑर्गेंजा साड़ी
हल्के फैब्रिक की साड़ियां पहननी हैं तो स्ट्राइप्ड ऑर्गेंजा साड़ियां आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज पहन खूबसूरत दिख सकती हैं।