त्योहार से लेकर पार्टी-शादी,सब में छा जाएंगी Shilpa Shetty सी 10 Saree

Lifestyle

त्योहार से लेकर पार्टी-शादी,सब में छा जाएंगी Shilpa Shetty सी 10 Saree

Image credits: our own
<p>रिपस्टॉप फ़ैब्रिक से सजी शिल्पा शेट्टी की लेज़र-कट डिटेलिंग साड़ी वाकई न्यू ट्रेंड कायम कर रही है। पार्टी वियर के लिए इससे बेस्ट क्या ही होगा। </p>

लेज़र-कट डिटेलिंग साड़ी

रिपस्टॉप फ़ैब्रिक से सजी शिल्पा शेट्टी की लेज़र-कट डिटेलिंग साड़ी वाकई न्यू ट्रेंड कायम कर रही है। पार्टी वियर के लिए इससे बेस्ट क्या ही होगा। 

Image credits: instagram
<p>मैटेलिक टच लिए हुए शिल्पा शेट्टी के टिशु सिल्क साड़ी बेहद क्लासी लुक दे रही है। साड़ी के साथ प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज शिल्पा को सिजलिंग लुक दे रहा है।</p>

बनारसी टिशू साड़ी

मैटेलिक टच लिए हुए शिल्पा शेट्टी के टिशु सिल्क साड़ी बेहद क्लासी लुक दे रही है। साड़ी के साथ प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज शिल्पा को सिजलिंग लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
<p>महाराष्ट्र की फेमस पैठनी साड़ियां जन्माष्टमी में पहनी जा सकती हैं। सिल्क फैब्रिक की साड़ी आपको डिफरेंट प्रिंट मिल जाएंगे।</p>

पैठनी साड़ी

महाराष्ट्र की फेमस पैठनी साड़ियां जन्माष्टमी में पहनी जा सकती हैं। सिल्क फैब्रिक की साड़ी आपको डिफरेंट प्रिंट मिल जाएंगे।

Image credits: instagram

रफल प्लीटेड साड़ी

शिल्पा शेट्टी को साड़ियों के साथ एक्सपेरिमेंट करना बहुत पसंद है। आप भी शिल्पा के जैसे गोल्डन प्लीटेड रफल साड़ी पहन डीवा लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram

प्लेन साटन साड़ी

प्लेन साड़ी के साथ शिल्पा शेट्टी ने डिजाइनर ब्लाउज पहनना है। ऐसे लुक सिंपल और सोबर लगते हैं। आप भी मैचिंग ज्वेलरी संग लुक को रीक्रिएट करें।

Image credits: shilpa shetty/instagram

फ्लोरल प्रिंट येलो साड़ी

आप कढ़ाई से कुछ अलग चुनना चाहती हैं तो शिल्पा शेट्टी की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी के साथ स्ट्राइप्ड स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई करके देखें। आप बेहद हसीन लगेंगी।

Image credits: instagram/shilpa shetty

कटआउट बॉर्डर साड़ी

साड़ी पहन खूबसूरत कैसे दिखना है, ये कोई एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से सीखे। शिल्पा की कट आउट वर्क वाली साड़ी ट्यूब ब्लाउज के साथ पहनी जा सकती है।

Image credits: instagram/shilpa shetty

एंब्रॉयडरी वर्क प्री ड्रेप साड़ी

इन दिनों प्री ड्रैप साड़ियों का चलन खूब है। आप पार्टी वियर के लिए एंब्रॉयडरी वर्क वाली साड़ियां चुन सकती हैं। ये पहनने में बहुत कंफर्टेबल होती हैं।

Image credits: Instagram /theshilpashetty

स्ट्राइप्ड ऑर्गेंजा साड़ी

हल्के फैब्रिक की साड़ियां पहननी हैं तो स्ट्राइप्ड ऑर्गेंजा साड़ियां आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज पहन खूबसूरत दिख सकती हैं।

Image credits: instagram/shilpa shetty

सोने सी खरी दिखेंगी आप,हरितालिका तीज पर चुनें ऐसी 10 हरी साड़ी

तारक मेहता की सोनू हैं फैशनेबल कुड़ी,Jheel Mehta से चुनें 8 Ethnic लुक

तारीफों के पुल बांधेंगे पड़ोसी, पहनें Mimi chakraborty से 8 Blouse

स्लीवलेस ब्लाउज का ट्रेंड हुआ पुराना, चुनें Sonam Kapoor से 10 लुक