ये स्टाइल स्टेटमेंट Fashion चमका देंगे आपको Deepika Padukones की तरह
lifestyle Apr 22 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
दीपिका पादुकोण की तरह Leather pants से सजाएं वेस्टर्न वार्डरोब
Western Wardrobe सजाने के लिए आपको दीपिका पादुकोण की तरह दो या तीन Leather pants जरूर खरीदनी चाहिए। faux leather से बनीं पैंट्स 2000 से कम की कीमत में मिल जाएंगी।
Metallic palazzos या पैंट्स किसी पार्टी वियर के लिए एकदम परफेक्ट हैं। अगर आप भी व्हाइट टी-शर्ट के साथ मैटेलिक पैंट पहनती हैं तो खूबसूरत दीपिका पादुकोण की तरह चमक जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
दीपिका पादुकोण की बैकलेस Bodycon dresse
बॉडीकॉन ड्रेस में अगर आप बैक रिवीलिंग ड्रेस लेने की सोच रहे हैं तो दीपिका पादुकोण की ड्रेस से आइडिया ले सकते हैं। साथ में स्लिंग बैग बेहद खूबसूरत लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
रेड हॉट Bodycon dresses
Patent Leather के साथ Fiery Red बॉडीकॉन ड्रेस तो मानों आग ही लगा देगा। आपको अपने wardrobe में दो से तीन बॉडीकॉन ड्रेस जरूर रखनी चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
वेस्टर्न ड्रेस में ट्राई करें दीपिका की तरह Oversized Earrings
अगर आप भी रेड कार्पेट लुक अपनाना चाहती हैं तो लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करें। Oversized Earrings फेस्टिव लुक, पार्टी लुक सभी में अच्छा लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
बदलते मौसम में Chunky knits लगेंगे खूब स्टाइलिश
एयरपोर्ट लुक हो या फिर सीजन चेंज. दीपिका पादुकोण की तरह आप भी अपने वार्डरोब में Chunky knits सजा लें। ये बहुत फंकी लुक देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
दीपिका पादुकोण के स्टेटमेंट ब्रेसलेट्स
दीपिका पादुकोण को वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ ब्रेसलेट आपने जरूर देखा होगा। इस स्टेटमेंट Jewellery को आप फुल स्लीव्स के ऊपर भी पहन सकते हैं।