Lifestyle

Alia Bhatt की तरह आप भी फैशन ब्लंडर्स के लिए कहें "take it lightly'

Image credits: Social media

फैशन ब्लडर हो जाए, तो आलिया भट्ट का 'take it lightly' कैंपेन आएगा काम

आलिया भट्ट एक एड में take it lightly कहती दिखती हैं। यानी कितनी भी बड़ी समस्या हो जाए, दिल हल्का कर सोचेंगे तो हल जरूर निकलेगा। जानिए फैशन सेंस में कैसे हुआ जाए हल्का।

Image credits: Social media

सिल्वर वर्क ड्रेस के साथ कभी कैरी न करें गोल्डन ज्वेलरी

आलिया भट्ट ने सिल्वर वर्क वाला पिंक कलर सूट पहना है। इसमें fashion blunder बन रही हैं उनकी ईयररिंग्स। गोल्डन और सिल्वर का मैच करने से हमेशा बचें। 

Image credits: Social media

कहीं अंडरगारमेंट्स कपड़ों के बाहर न दिख जाएं

उर्फी जावेद ने तो ये फैशन सेंस में किया लेकिन आप अपने कपड़ों के साथ ऐसा बिल्कुल न होने दें। अगर रिवीलिंग ड्रेस पहन भी रहे हैं तो उसी के अनुसार गार्मेंट्स चुनें। 

Image credits: Social media

Deepika Padukone की तरह बच्चों जैसा ड्रेसअप करने से जरूर बचें

अगर आपको डैनिम प्रिंट का शर्ट और जींस पहनना ही तो दीपिका पादुकोण की तरह सेम प्रिंट का ड्रेस पहननें से बचें। आप चाहते तो नीचे सेम कलर का प्लेन डेनिम या अलग रंग पहन सकती हैं। 

Image credits: Social media

Urvashi Rautela की तरह लगा न रहने दें कपड़ों में टैग

नए कपड़े बिना टैग के पहन लेना वाकई बिग फैशन ब्लडर है। अगर आपने खूब महंगी ड्रेस ली है सबसे पहले उसे पूरा चेक करें और फिर टैग को हटा कर ही यूज करें। 

Image credits: Social media

फैशन ब्लडंर है Metallic silver शर्ट के साथ ऑफ व्हाइट पैंट

अगर आपको  Metallic silver शर्ट पसंद हैं तो साथ में ब्लैक पैंट या फिर ब्लैक मिनी स्कर्ट पहन सकती हैं। 

Image credits: Social media

डार्क नहीं बल्कि पेस्टल कलर में चुनें फ्लोरल प्रिंट

आपको तो देखकर ही समय आ रहा होगा कि इस ड्रेस में फैशन ब्लंडर क्या है। फ्लोरल प्रिंट अगर गर्मियों में चुन रहे हैं तो हल्के या पेस्टल बेस कलर का सलेक्शन करें। 

Image credits: Social media
Find Next One