गर्मी में होगा ठंडक का एहसास, वियर करें Hania Aamir जैसे कुर्ता सेट
Hindi

गर्मी में होगा ठंडक का एहसास, वियर करें Hania Aamir जैसे कुर्ता सेट

Hindi

फ्लोरल प्रिंट सूट

हानिया आमिर ने ब्लैक व्हाइट कुर्ती पहनी है जिसमें फ्लावर प्रिंट हैं। मैचिंग प्लाजो -दुपट्टा यूनिक लुक दे रहा है। समर के लिए आप ऐसा लुक चुनें ये सिंपल होने के साथ ऐलिगेंट है।

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड सूट डिजाइन

स्लीवलेस पैर्टन पर हानिया आमिर ने प्रिंटेड सूट कैरी किया है। आप भी मिनिमल मेकअप के साथ इसे टीमअप कर सकती हैं। ऐसी कुर्तिया 500-700 अंदर अराम से मिल जाएंगी। 

Image credits: insta
Hindi

चिकनकरी सूट डिजाइन

गर्मियों के लिए चिनककरी सूट की मांग रहती है आप भी फुल स्लीव में हानिया आमिर की तरह ये सूट ट्राई कर सकती हैं,मिनिमल मेकअप और ऑक्सीडेंट जूलरी अटायर संग जंचेगी। 

Image credits: insta
Hindi

कॉटन सूट डिजाइन

समर लुक के लिए हानिया आमिर का कॉटन सूट डिजाइन भी ऑप्शन बन सकता है। आप ऐसा सूट सिलवा सकती हैं और खरीद भी सकती हैं। टेलर 1000 रुपए में ये आराम से सिल देगा।

Image credits: insta
Hindi

ऑर्गेंजा सूट डिजाइन

गर्मियों में ऑर्गेंजा सूट से बेस्ट कुछ नहीं है। ये कम पैसों में शानदार लुक देते हैं। आप हानिया आमिर का मल्टीकलर में ऑर्गेंजा सूट ट्राई करें। मिनिमल मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा।

Image credits: insta
Hindi

कलमकारी सूट डिजाइन

लॉन्ग वेव कुर्ती में हानिया आमिर कमाल लग रही हैं,उन्होंने वी नेक पैर्टन पर इसे पहना है। साथ में लैगिंग वियर की है,आप चाहें तो प्लाजो भी टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

बंद गला सूट डिजाइन

पार्टी वियर सूट चाहिए तो हानिया आमिर की गला बंद थ्रेड वर्क बंदा सूट को चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने लूज स्लीव कुर्ती को कंट्रास्ट में कम घेरदार प्लाजो संग टीमअप किया है। 

Image credits: insta

3XL साइज में भी लगेंगी छम्मक छल्लो , Try करें Anjali Anand के Outfit

4 हाथियों जितना इस महिला का वेट, नहीं जा पाती वॉशरूम, घटाया 306KG वजन

81 में Amitabh Bachchan की एक्टिंग और फिटनेस खड़े कर देती है रोंगटे

ये स्टाइल स्टेटमेंट Fashion चमका देंगे आपको Deepika Padukones की तरह