गर्मी में होगा ठंडक का एहसास, वियर करें Hania Aamir जैसे कुर्ता सेट
Image credits: insta
फ्लोरल प्रिंट सूट
हानिया आमिर ने ब्लैक व्हाइट कुर्ती पहनी है जिसमें फ्लावर प्रिंट हैं। मैचिंग प्लाजो -दुपट्टा यूनिक लुक दे रहा है। समर के लिए आप ऐसा लुक चुनें ये सिंपल होने के साथ ऐलिगेंट है।
Image credits: insta
प्रिंटेड सूट डिजाइन
स्लीवलेस पैर्टन पर हानिया आमिर ने प्रिंटेड सूट कैरी किया है। आप भी मिनिमल मेकअप के साथ इसे टीमअप कर सकती हैं। ऐसी कुर्तिया 500-700 अंदर अराम से मिल जाएंगी।
Image credits: insta
चिकनकरी सूट डिजाइन
गर्मियों के लिए चिनककरी सूट की मांग रहती है आप भी फुल स्लीव में हानिया आमिर की तरह ये सूट ट्राई कर सकती हैं,मिनिमल मेकअप और ऑक्सीडेंट जूलरी अटायर संग जंचेगी।
Image credits: insta
कॉटन सूट डिजाइन
समर लुक के लिए हानिया आमिर का कॉटन सूट डिजाइन भी ऑप्शन बन सकता है। आप ऐसा सूट सिलवा सकती हैं और खरीद भी सकती हैं। टेलर 1000 रुपए में ये आराम से सिल देगा।
Image credits: insta
ऑर्गेंजा सूट डिजाइन
गर्मियों में ऑर्गेंजा सूट से बेस्ट कुछ नहीं है। ये कम पैसों में शानदार लुक देते हैं। आप हानिया आमिर का मल्टीकलर में ऑर्गेंजा सूट ट्राई करें। मिनिमल मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा।
Image credits: insta
कलमकारी सूट डिजाइन
लॉन्ग वेव कुर्ती में हानिया आमिर कमाल लग रही हैं,उन्होंने वी नेक पैर्टन पर इसे पहना है। साथ में लैगिंग वियर की है,आप चाहें तो प्लाजो भी टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: insta
बंद गला सूट डिजाइन
पार्टी वियर सूट चाहिए तो हानिया आमिर की गला बंद थ्रेड वर्क बंदा सूट को चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने लूज स्लीव कुर्ती को कंट्रास्ट में कम घेरदार प्लाजो संग टीमअप किया है।