पिता सुनाते हैं धार्मिक कथाएं, बेटी हैं इंग्लैंड से ग्रैजुएट
Image credits: our own
अग्रता के पिता कवि प्रोफेसर राजनेता और कथावचक है
ये है अग्रता शर्मा। अग्रता के पिता हिंदी के कवि है, प्रोफेसर ,राजनेता और कथावाचक है। अगर आप अब भी नहीं पहचान पाए तो अगली स्लाइड में हम आपको अग्रता के पिता का नाम बताएंगे
Image credits: our own
कुमार विश्वास की बड़ी बेटी हैं अग्रता
दरअसल अग्रता शर्मा कुमार विश्वास की बड़ी बेटी हैं। कुमार विश्वास की दो बेटियां है। दोनों ने विदेश से पढाई किया है।
Image credits: our own
DPS से पढाई किया है अग्रता ने
कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता ने स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद से हासिल की है। अग्रता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
Image credits: our own
इंग्लैंड से किया ग्रैजुएशन
अग्रता ने इंग्लैंड के University of Warwick - Warwick Business School से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की है।
Image credits: our own
फैशन मार्केटिंग में मास्टर्स हैं अग्रता
आगे की पढाई के लिए अग्रता ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स भी किया है। फ़िलहाल अग्रता का रोका हो चुका है।
Image credits: our own
कम्पनी की डायरेक्टर हैं अग्रता
अग्रता के तो इंस्टाग्राम में 96 k से अधिक फॉलोवर हैं। अग्रता शर्मा डिजिटल खिड़की नाम की कंपनी की डायरेक्टर भी हैं। जहां से वह अच्छा-खासा कमाई करती हैं।