Lifestyle

3XL साइज में भी लगेंगी छम्मक छल्लो , Try करें Anjali Anand के Outfit

Image credits: social media

फिल्म 'रॉकी एंड रानी' की गायत्री उर्फ गोलू हैं बेहद स्टाइलिश

फिल्म 'रॉकी एंड रानी' में एक्ट्रेस Anjali Anand के मोटापे का मजाक बनाया जाता है। लेकिन रीयल लाइफ में उनके ड्रेसिंस सेंस को देख प्लस साइज गर्ल्स बेहद प्राउड फील कर सकती हैं। 

Image credits: social media

डबल साइज गर्ल भी पहन सकती हैं रिवीलिंग ब्लाउज

अक्सर प्लस साइज गर्ल मानती हैं कि साड़ी में लुक अच्छा नहीं लगता है।अंजली आनंद इस साड़ी लुक को देख आप ये नहीं कह पाएंगी। पफ स्लीव्स ब्लाउज में हार्टलाइन ब्लाउज एकदम जुदा है। 

Image credits: social media

स्टाइलिश एंड Chunky knits के साथ पैंट

अगर आप ठंडी जगह जा रही हैं तो  Anjali Anand की तरह अपने वार्डरोब में  Chunky knits जरूर रखें। ये पैंट या डेनिम के साथ कूल लुक देते हैं। 

Image credits: social media

Sequin Bodycon Dress में  Anjali Anand जैसी लगेंगी एकदम हूर की परी

Sequin Bodycon Dress केवल पतली लड़कियों के लिए नहीं होते हैं। आप भी प्लस साइज की बॉडीकॉन ड्रेस पार्टी में वियर करें। आपको सभी साइज में बॉडीकॉन ड्रेस आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगी। 

Image credits: social media

Anjali Anand की लूज टी शर्ट विद डेनिम जैकेट एंड लैगिंग

लैगिंग के साथ लूज टी शर्ट प्लस साइज लड़कियों में खूब फबती हैं। आप भी एक्ट्रेस की इस ड्रेस से आइडिया लेकर पसंदीदा कॉन्ट्रास्ट कलर चूज कर सकती हैं। 

Image credits: social media

स्टाइलिश  Anjali Anand की शॉर्ट ड्रेस विद जैकेट

शूज के साथ शॉर्ट ड्रेस विद जैकेट पहनना एक अलग ही कंफर्ट जोन है। आप गर्मियों में इस तरह के लुक को आसानी से कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: social media

cocktail party में वन पीस शॉर्ट ड्रेस के साथ ट्राई करें हाई हील

अगर आप हाई हील के साथ कंफर्टेबल हैं तो Anjali Anand की तरह ड्रेसअप कर सकती हैं। कॉकटेल पार्टी या डिनर डेट के लिए इसे परफेक्ट लुक कहा जा सकता है। 

Image credits: social media

4 हाथियों जितना इस महिला का वेट, नहीं जा पाती वॉशरूम, घटाया 306KG वजन

81 में Amitabh Bachchan की एक्टिंग और फिटनेस खड़े कर देती है रोंगटे

ये स्टाइल स्टेटमेंट Fashion चमका देंगे आपको Deepika Padukones की तरह

हनुमान जयंती पर खुल जाएंगे भाग्य,बजरंगबली को अर्पित करें ये भोग