फीस न मिलने पर 'ये हैं मोहब्बतें' की एक्ट्रेस कृष्णा Depression में...
lifestyle Apr 29 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:insta
Hindi
एक्ट्रेस Krishna Mukherjee गुज़र रही हैं डिप्रेशन से
फेमस शो ये हैं मोहब्बतें में अदाकारी कर दिलों में जगह बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस Krishna Mukherjee डिप्रेशन से गुजर रही हैं। उन्हें एक शो से 39 लाख रुपये अब तक नहीं मिल पाए हैं।
Image credits: insta
Hindi
पोस्ट लिखने पर भी कांप रही हैं एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी
दंगल टीवी के शो शुभ शगुन में रोल करने के कृष्णा को रुपये नहीं दिए गए। इस कारण से डरी हुई एक्ट्रेस पिछले डेढ़ साल से डिप्रेशन में है। जानिए डिप्रेशन के लक्षण कैसे होते हैं।
Image credits: insta
Hindi
मूड डिसऑर्डर होता है डिप्रेशन
डिप्रेशन एक प्रकार का मूड डिसऑर्डर है, जिसके कारण व्यक्ति खुद को अकेला और दुखी महसूस करता है। डिप्रेशन के कारण शरीर में बहुत से लक्षण नज़र आ सकते हैं।
Image credits: insta
Hindi
डिप्रेशन में अकेलापन कर देता है खोखला
डिप्रेशन के कारण व्यक्ति को फिजिकल और मेंटल प्रॉब्लम से गुजरना पड़ता है। कुछ लोगों को तो आत्महत्या के विचार भी आते हैं। डिप्रेशन के कारण व्यक्ति खुद को दुनिया से अलग समझने लगता है।
Image credits: insta
Hindi
भूख, नींद और खुशी मानों खो जाती है डिप्रेशन में
डिप्रेशन के लक्षण में भूख न लगना, नींद न आना, किसी भी हॉबी में इंटरेस्ट न दिखाना आदि महसूस होता है। साथ ही इंसान का शरीर कांपने लगता है।
Image credits: insta
Hindi
डिप्रेशन के लक्षण में व्यक्ति समाज से हो जाता है अलग
हर पल अपराधबोध महसूस करना, ध्यान न केंद्रित कर पाना, अकेला रहना और दूसरे से बात न करना भी डिप्रेशन के लक्षण होते हैं।
Image credits: insta
Hindi
Anxiety में व्यक्ति महसूस करता है डरा-डरा
Anxiety एक प्रकार की फीलिंग है जिसमें व्यक्ति डरा रहता है। अगर व्यक्ति के सामने प्रॉब्लम आ जाए तो पसीना, घबराहट जैसा महसूस होने लगता है।