Hindi

लहंगा हो या साड़ी,सभी के साथ खिलेंगे Mahira Khan के Blouse Designs

Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

प्लेन साड़ी के साथ माहिरा खान ने वी नेक लाइन का फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज कैरी किया है जो सेसी लुक दे रहा है। उन्होंने मेकअप मिनिमल रखते हुए स्टड इयररिंग्स पहने हैं। 

Image credits: insta
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

अगर डीपनेक नहीं पहनती हैं तो लाइट कट में स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। आजकल ये खूब ट्रेंड में है। आप भी माहिरा खान जैसा ब्लाउज 500-700 के अंदर सिलवा सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

स्टोनवर्क ब्लाउज डिजाइन

वॉर्डरोब में माहिरा खान जैसा स्टोनवर्क ब्लाउज होना भी बेहद जरूरी है। ये किसी भी साड़ी और लहंगे के साथ टीमअप हो सकता है। महिला ने अनकट स्टोनवर्क नेकलेस संग इसे पहना है।

Image credits: insta
Hindi

बोटनेक ब्लाउज डिजाइन

पेस्टल मल्टीकलर लहंगे को माहिरा खान ने व्हाइट एंब्रॉयडरी बोटनेक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। अगर आपके छोटे ब्रेस्ट है तो इस डिजाइन को ट्राई करें। बाजार में ये 1000 में मिल जाएगा।

Image credits: insta
Hindi

स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

आजकल यूनिक बैकलेस ब्लाउज भी ट्रेंड में है। कुछ अलग ढूंढ रही हैं तो माहिरा खान जैसा जिक-जैक स्टाइल स्ट्रिप ब्लाउज सिलवा सकती हैं। फ्रंट में ये ब्रालेट पैर्टन पर रखें जो सेसी लगेगा। 

Image credits: insta
Hindi

मैटेलिक ब्लाउज डिजाइन

सफान साड़ी के साथ माहिरा खान का मैटेलिक वर्क ब्लाउज डिजाइन भी पार्टी वियर के लिए परफेक्ट च्वाइस है। ये ज्यादा रिवीलिंग भी नहीं है और अच्छा लुक दे रहा है। आप इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

फ्रिल स्लीव डिजाइन ब्लाउज

व्हाइट क्रीम साड़ी को माहिरा खान ने कंट्रास्ट में ब्लैक फ्रिल स्लीव ब्लाउज संग स्टाइल जो फ्यूजन लुक क्रिएट कर रहा है। मिनिमल मेकअप के साथ आप भी इसे किसी प्लेन साड़ी संग टीमअप करें।

Image credits: insta

5 Dance जो शरीर की चर्बी को करेंगे कम, वेट लॉस के लिए एकदम Perfect

59 में 39 की लगती हैं रामायण की सीता,जानें दीपिका चिलखिया की डाइट

Wow!जिम नहीं बल्कि कसरत से 6 Pack बनाएं गली बॉय Siddhant Chaturvedi ने

115 करोड़ नेटवर्थ,राजा जैसे ठाठ,ऐसी लाइफ जीते CSKस्टार Ravindra Jadeja