60 में 30 जैसी जवानी,ये डाइट फॉलो कर Farah Khan ने घटाया 10KG वेट
Hindi

60 में 30 जैसी जवानी,ये डाइट फॉलो कर Farah Khan ने घटाया 10KG वेट

फैट टू फिट हुईं फराह खान
Hindi

फैट टू फिट हुईं फराह खान

बॉलीवुड कोरियोग्राफर और प्रोड्यूसर फराह खान फैंस की फेवरेट हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वह ओवरवेट हो गई थीं और उन्हें वजन घटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। 

Image credits: Instagram/Farah Khan
60 साल की उम्र में 30 वाला फिगर
Hindi

60 साल की उम्र में 30 वाला फिगर

फराह खान ने फिट होने के लिए वजन घटाने के लिए स्पेशल डाइट फॉलो करने के साथ वर्कआउट किया। नतीजन उनका वेट 10 किलो कम हो गया। ऐसे में आप भी उनकी डाइट फॉलो कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
वर्कआउट कर घटाया 10KG
Hindi

वर्कआउट कर घटाया 10KG

वजन घटाने के लिए फराह खान हर रोज एक घंटे वर्क आउट करती हैं। जिसमें वेट लिफ्टिंग,कॉर्डियो और डांस शामिल है। इसके अलावा वह स्वीमिंग करना भी खूब पसंद करती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हेल्दी ब्रेकफास्ट से दिन शुरू

वहीं फराह खान के दिन की शुरुआत हेल्दी ब्रेकफास्ट से होती थी। जिसमें वह अंडे,ओट मील,ओकोनावा या फिर वेजीटेबल सलाद लेना पसंद करती हैं। वही कभी-कभी फ्राइड मशरूम भी खाती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लंच से पहले सलाद का सेवन

वेटलॉस में फराह खान लंच से पहले सलाद क अहम मानती हैं जो शुगर स्पाइक रोकने के साथ मेटबॉलिजम भी ठीक रखता है। जो शरीर को कई पोषक तत्व भी प्रदान करता है। 

Image credits: insta
Hindi

लंच में दाल-चावल फेवरेट

फराह खान लंच में देसी खाना पसंद करती हैं। जिसमें दाल-चावल सब्जी शामिल होता है। इसके अलावा वह कभी-कभी पुलाव या अन्य डिशेज खाना भी पसंद करती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

जंक फूड से फराह खान की दूरी

फराह खान फिट रहने के लिए जंक फूड से दूर रहती हैं। वहीं क्रेविंग होने पर उनका सब्सिट्यूट खाना पसंद करती है। यहां तक वीकेंड में भी वह घर का ही खाना खाती हैं। 

Image credits: instagram

भूल जाएंगे बर्गर-पिज्जा,जब चखेंगे इन 8 Millets Dishes का स्वाद

पार्टी हो या फिर ऑफिस वियर, 50+ पर भी जचेंगे Farah Khan से Outfits

Sunscreen Pills को लेकर मचा बवाल, जानें खाने के क्या हैं नुकसान

40 की ढलती जवानी में लग जाएगा Break, खाएं ये 8 Anti Ageing Foods