ऑफिस के लिए अगर बॉसी आउटफिट सर्च कर रही हैं तो ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट चॉइस रहेगी। आप अपनी पसंद का ब्लेजर और बेलबाटम चूज करें।
Image credits: instagram/ Farah Khan
Hindi
शिमरी ब्लैक ड्रेस
अगर आज तक आपने ड्रेस ट्राई नहीं की है तो फराह खान के लुक को भी रीक्रिएट करके देखें। आप लाइटवेट शिफॉन या फिर ऑर्गेंजा फैब्रिक ड्रेस पहन खूबसूरत दिख सकती हैं।
Image credits: instagram/ Farah Khan
Hindi
सीक्वेन को-ऑर्ड सेट
फराह खान ने मेजेंटा पिंक रंग का सीक्वेन वर्क वाला को-ऑर्ड सेट पहना है। पार्टी से लेकर किसी खास फंक्शन तक में आप ऐसा आउटफिट कैरी कर स्टनिंग लग सकती हैं।
Image credits: instagram/ Farah Khan
Hindi
मटैलिक ऑलिव ग्रीन को-ऑर्ड
पार्टी के लिए साड़ी -सूट पहनने का मन नहीं है तो आपके लिए ऑलिव ग्रीन कलर का ये सेट खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। आप 2000 की रेंज में ऐसा को-आर्ड सेट ले सकती हैं।
Image credits: instagram/ Farah Khan
Hindi
डेनिम शर्ट एंड पैंट
सिंपल और सोबर लुक के लिए फराह की तरह डेनिम शर्ट के साथ पैंट वियर करें। ये ड्रेस बहुत आरामदायक होती है। आप किसी भी मौसम में ये लुक अपना सकती हैं।
Image credits: instagram/ Farah Khan
Hindi
प्रिंटेड टी-शर्ट
उम्र ज्यादा हो जाए तो भी आप ड्रेसिंग सेंस बदल कर कूल दिख सकती हैं।आप अपने पसंदीदा प्रिंट की टॉप जींस या फिर पैंट के साथ कैरी करें।
Image credits: instagram/ Farah Khan
Hindi
लूज डेनिम- टॉप
अगर शॉपिंग के लिए कहीं बाहर जा रही है तो फराह खान के लूज डेनिम और टॉप लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।आप मोटी हो या फिर पतली, सभी साइज में आपको डेनिम जींस और टॉप मिल जाएंगे।