पार्टी हो या फिर ऑफिस वियर, 50+ पर भी जचेंगे Farah Khan से Outfits

Lifestyle

पार्टी हो या फिर ऑफिस वियर, 50+ पर भी जचेंगे Farah Khan से Outfits

Image credits: instagram/ Farah Khan
<p>ऑफिस के लिए अगर बॉसी आउटफिट सर्च कर रही हैं तो ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट चॉइस रहेगी। आप अपनी पसंद का ब्लेजर और बेलबाटम चूज करें।</p>

बैलबाटम ब्लेजर ड्रेस

ऑफिस के लिए अगर बॉसी आउटफिट सर्च कर रही हैं तो ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट चॉइस रहेगी। आप अपनी पसंद का ब्लेजर और बेलबाटम चूज करें।

Image credits: instagram/ Farah Khan
<p>अगर आज तक आपने ड्रेस ट्राई नहीं की है तो फराह खान के लुक को भी रीक्रिएट करके देखें। आप लाइटवेट शिफॉन या फिर ऑर्गेंजा फैब्रिक ड्रेस पहन खूबसूरत दिख सकती हैं।</p>

शिमरी ब्लैक ड्रेस

अगर आज तक आपने ड्रेस ट्राई नहीं की है तो फराह खान के लुक को भी रीक्रिएट करके देखें। आप लाइटवेट शिफॉन या फिर ऑर्गेंजा फैब्रिक ड्रेस पहन खूबसूरत दिख सकती हैं।

Image credits: instagram/ Farah Khan
<p>फराह खान ने मेजेंटा पिंक रंग का सीक्वेन वर्क वाला को-ऑर्ड सेट पहना है। पार्टी से लेकर किसी खास फंक्शन तक में आप ऐसा आउटफिट कैरी कर स्टनिंग लग सकती हैं।</p>

सीक्वेन को-ऑर्ड सेट

फराह खान ने मेजेंटा पिंक रंग का सीक्वेन वर्क वाला को-ऑर्ड सेट पहना है। पार्टी से लेकर किसी खास फंक्शन तक में आप ऐसा आउटफिट कैरी कर स्टनिंग लग सकती हैं।

Image credits: instagram/ Farah Khan

मटैलिक ऑलिव ग्रीन को-ऑर्ड

पार्टी के लिए साड़ी -सूट पहनने का मन नहीं है तो आपके लिए ऑलिव ग्रीन कलर का ये सेट खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। आप 2000 की रेंज में ऐसा को-आर्ड सेट ले सकती हैं।

Image credits: instagram/ Farah Khan

डेनिम शर्ट एंड पैंट

सिंपल और सोबर लुक के लिए फराह की तरह डेनिम शर्ट के साथ पैंट वियर करें। ये ड्रेस बहुत आरामदायक होती है। आप किसी भी मौसम में ये लुक अपना सकती हैं।

Image credits: instagram/ Farah Khan

प्रिंटेड टी-शर्ट

उम्र ज्यादा हो जाए तो भी आप ड्रेसिंग सेंस बदल कर कूल दिख सकती हैं।आप अपने पसंदीदा प्रिंट की टॉप जींस या फिर पैंट के साथ कैरी करें।

Image credits: instagram/ Farah Khan

लूज डेनिम- टॉप

अगर शॉपिंग के लिए कहीं बाहर जा रही है तो फराह खान के लूज डेनिम और टॉप लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।आप मोटी हो या फिर पतली, सभी साइज में आपको डेनिम जींस और टॉप मिल जाएंगे।

Image credits: instagram/ Farah Khan

Sunscreen Pills को लेकर मचा बवाल, जानें खाने के क्या हैं नुकसान

40 की ढलती जवानी में लग जाएगा Break, खाएं ये 8 Anti Ageing Foods

राजमहल से कम नहीं Mukesh Ambani का ये होटल,सुविधाओ में एंटिलिया भी फेल

रक्षाबंधन में लगेंगी तीखी मिर्च,स्टाइल करें Sanjeeda Sheikh के Blouse