लाखों में एक लगेगी बहन, रक्षाबंधन में चुनें Taapsee Pannu सी 8 साड़ी
lifestyle Aug 01 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
प्रिंटेड ब्लू व्हाइट साड़ी
रक्षा बंधन में एंब्रॉयडरी साड़ी पहनने से लुक बहुत हैवी हो सकता है। आप चाहे तो मम्मी की कोई भी प्रिंटेड साड़ी रक्षाबंधन के लिए ट्राई कर सकती हैं। साथ में मैचिंग चोकर पेयर करें।
Image credits: instagram
Hindi
साटन पेंटेंड साड़ी
चमकती साड़ियां भी राखी के प्योहार को खास बना देंगी। आप साटन पेंटेंड साड़ी के साथ सिल्क ब्रोकेड ब्लाउज पहनें। साथ में झुमकी पहन आप खूबसूरत बहना बन जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
ऑर्गेंजा रेड एम्ब्रॉयडरी साड़ी
आजकल ऑर्गेंजा साड़ियों में लाइट एंब्रॉयडरी वर्क खूब पसंद किया जा रहा है। आप रक्षाबंधन के लिए ऐसी साड़ियां खरीद सकती हैं। आपको हजार रुपए के अंदर ऐसी खूबसूरत साड़ियां मिल जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट ऑलिव ग्रीन साड़ी
इस साड़ी में तापसी पन्नू की हसीना जैसी लग रही हैं। ऑलिव ग्रीन साड़ी के साथ पफ स्लीव ब्लाउज तारसी के लुक में चार चांद लगा रहा है। इस साड़ी के लुक को रीक्रिएट करें।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड शिफॉन साड़ी
सिंपल बट सोबर लुक लिए शिफॉन व्हाइट साड़ी रक्षाबंधन के लिए बेस्ट चॉइज रहेगा। आप ऐसी साड़ियों में फैंसी ब्रेड बना क्लाली लग सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्लेन रेड साड़ी
अगर आपकी वॉर्डरोब में कोई प्लेन साड़ी रखी है तो निराश होने की जरूरत नहीं। आप ऐसी साड़ियों को प्लेन या फिर डिजाइनर ब्लाउज के साथ पेयर कर बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जालीदार व्हाइट साड़ी
जालीदार व्हाइट साड़ी में तापसी पन्नू ने बेहद स्टाइलिश ब्लाउज पहना है। अगर आप भी रक्षाबंधन में मॉर्डन सिस्टर दिखना चाहती हैं तो इस तरह की जालीदार साड़ियां ट्राई कर सकती हैं।