Lifestyle

बाहों में भर लेंगे पतिदेव,जब तीज 2024 पर पहनेंगी 8 Backless Blouse

Image credits: Pinterest

बैकलेस ब्लाउज विद हैवी वर्क

माधुरी दीक्षित का हैवी वर्क बैकलेस ब्लाउज आप ट्राई कर सकती हैं। स्लीवकट डिजाइन में हैवी एंब्रॉयडरी करते हुए फ्रंट में स्पेशल स्टोन लगे हैं जो लहंगा-साड़ी दोनों संग अच्छा लगेगा।

Image credits: pinterest

वी नेक बैकलेस ब्लाउज

हरियाली तीज पर आप यूनिक दिखना चाहती हैं तो वी नेक पर ऐसा बैक ब्लाउज पहनें। जहां राउंड गला के बीच में वी नेक पट्टी जोड़ी गई है। येे ज्यादा रिवीलिंग भी नहीं है और सेसी भी लग रही है।

Image credits: Pinterest

राउंड शेप बैक ब्लाउज

अगर पतिदेव रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनने देते तो स्टाइलिश दिखने के लिए राउंड शेप में ऐसी बैक डिजाइन चुने। जहां जहां बॉटम को इम्प्टी रखते हुए नीचे की ओर पट्टी दी गई है। 

Image credits: Pinterest

मिरर वर्क बैकलेस ब्लाउज

मिरर वर्क इन दिनों ट्रेंड में है। आप भी डोरी पैर्टन पर ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं या फिर अगर ऑफ शोल्डर में इसे रिक्रएट करें। बाजार आप सिंपल डोरी में टेसल्स से हैवी लुक दें। 

Image credits: Pinterest

पर्ल वर्क बैकलेस ब्लाउज

हरियाली तीज के लिए इस ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं है। जहां लेयर में मोटी लगे हैं वहीं बॉटम में हुककी जगह बड़ा सा मोर हुक लगा है जो काफी ज्यादा प्यारा और फैशनेबल लग रहा है। 

Image credits: Pinterest

बैकलेस ब्लाउज विद डोरी

बैकलेस ब्लाउज विद डोरी लहंगा-साड़ी दोनों के साथ पहना जा सकता है। बाजार में इस डिजाइन के कई ब्लाउज 1 हजार के अंदर मिल जाएंगे। हरियाली तीज पर आप इसे भी चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

टाइनोट ब्लाउज डिजाइन

हरियाली तीज पर पति को रिझाना है तो प्लेन साड़ी के साथ इस तरह का टाइनोट ब्लाउज वियर कर सकती हैं। टेलर भैया 500 रुपए में ऐसा ब्लाउज आराम से सिल देंगे।

Image credits: Pinterest
Find Next One