Lifestyle
माधुरी दीक्षित का हैवी वर्क बैकलेस ब्लाउज आप ट्राई कर सकती हैं। स्लीवकट डिजाइन में हैवी एंब्रॉयडरी करते हुए फ्रंट में स्पेशल स्टोन लगे हैं जो लहंगा-साड़ी दोनों संग अच्छा लगेगा।
हरियाली तीज पर आप यूनिक दिखना चाहती हैं तो वी नेक पर ऐसा बैक ब्लाउज पहनें। जहां राउंड गला के बीच में वी नेक पट्टी जोड़ी गई है। येे ज्यादा रिवीलिंग भी नहीं है और सेसी भी लग रही है।
अगर पतिदेव रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनने देते तो स्टाइलिश दिखने के लिए राउंड शेप में ऐसी बैक डिजाइन चुने। जहां जहां बॉटम को इम्प्टी रखते हुए नीचे की ओर पट्टी दी गई है।
मिरर वर्क इन दिनों ट्रेंड में है। आप भी डोरी पैर्टन पर ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं या फिर अगर ऑफ शोल्डर में इसे रिक्रएट करें। बाजार आप सिंपल डोरी में टेसल्स से हैवी लुक दें।
हरियाली तीज के लिए इस ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं है। जहां लेयर में मोटी लगे हैं वहीं बॉटम में हुककी जगह बड़ा सा मोर हुक लगा है जो काफी ज्यादा प्यारा और फैशनेबल लग रहा है।
बैकलेस ब्लाउज विद डोरी लहंगा-साड़ी दोनों के साथ पहना जा सकता है। बाजार में इस डिजाइन के कई ब्लाउज 1 हजार के अंदर मिल जाएंगे। हरियाली तीज पर आप इसे भी चुन सकती हैं।
हरियाली तीज पर पति को रिझाना है तो प्लेन साड़ी के साथ इस तरह का टाइनोट ब्लाउज वियर कर सकती हैं। टेलर भैया 500 रुपए में ऐसा ब्लाउज आराम से सिल देंगे।