कभी नहीं होगा माइग्रेन का दर्द! बस खाने लें ये चीजें
Hindi

कभी नहीं होगा माइग्रेन का दर्द! बस खाने लें ये चीजें

माइग्रेन के दर्द से राहत
Hindi

माइग्रेन के दर्द से राहत

माइग्रेन का दर्द रुला कर रख देता है। ये कई चीजों से ट्रिगर होता है। अगर आप भी सिरदर्द से परेशान रहते हैं तो कुछ चीजों का सेवन कर इसे दूर कर सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
माइग्रेन में फायदेमंद केले
Hindi

माइग्रेन में फायदेमंद केले

केला इंस्टेंट एनर्जी देने के साथ मैग्नेश्यिम का सोर्स है। जो सिरदर्द रोकने में मदद करता है। कई शोधों में पाया गया है इसमें 70 फीसदी पानी होता है हाइड्रेट रखने में मदद रखता है। 

Image credits: Pinterest
सिरदर्द में करें तरबूज का सेवन
Hindi

सिरदर्द में करें तरबूज का सेवन

कई शोधों में पाया गया है कि माइग्रेन डीहाईड्रेशन के कारण भी ट्रिगर होता है। ऐसे में अगर आप ज्यादा पानी नहीं पी पाते हैं तो तरबूज का सेवन करे जिसमें 75 फीसदी पाी होता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रोकली सिरदर्द में फायदेमंद

शरीर में हॉर्मोन बदलाव भी माइग्रेन का कारण बन सकता है,ये ज्यादातर महिलाओं में देखा गया है। इसलिए आप "ब्रोकोली, ब्रसेल्स स्प्राउट्स,को खाने में शामिल कर सकती हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

हर्बल टी बेनिफिट्स

शरीर के लिए हर्बल टी के कई बेनिटफिट्स है। इन्हीं में से एक है माइग्रेन। ये दिमाग की नसों की सूजन को कम करती है। वहीं हर रोज हर्बल टी के सेवन से आमतौर पर शरीर भी स्वस्थ्य रहता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉफी पीने के फायदे

कॉफी में कैफीन होती है जो सिरदर्द को कम करती है। इतना ही नहीं ये जल्द से जल्द माइग्रेन पेन से रिलीफ देती है। हालांकि ज्यादा कॉफी का सेवन सेहत के लिए खतरनाक भी हो सकता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिरदर्द में खाएं बेरी

बेरी ऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं जो साइनस में दबाव कम डालती हैं। जिससे सिरदर्द की समस्या कम होती है। हालांकि बाजार की जगह ऑर्गेनिक बेरी खानी चाहिए। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मशरूम खाने के अनेक फायदे

जिन लोगों को सिरदर्द की समस्या रहती हैं। उन्हें बी-12 से भरपूर फलों और सब्जियों का सेवन करना चाहिए। इन्हीं में से मशरूम भी है जो दर्द से राहत देता है। 

Image credits: Pinterest

500 में दोस्त के चेहरे पर छाएगी खुशी,Friendship Day पर खरीदें ये Gift

पतली कमरिया पर फिसलेगी नजरिया! जानें Khushi Kapoor का फिटनेस सीक्रेट

रक्षाबंधन पर लगना है बेबी डॉल तो वियर करें Rashami Desai के सलवार सूट

National Avocado Day: दिल, दिमाग से लेकर पेट तक, सब ठीक करेगा एवोकाडो