ये एक्ट्रेस कराने जा रही है एग फ्रीज, जानिए क्यों पड़ती है इसकी जरूरत
Hindi

ये एक्ट्रेस कराने जा रही है एग फ्रीज, जानिए क्यों पड़ती है इसकी जरूरत

जल्द ही एग फ्रीज कराना चाहती हैं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर
Hindi

जल्द ही एग फ्रीज कराना चाहती हैं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर

मृणाल ठाकुर का नाम अब उन एक्ट्रेस में शामिल हो गया है जो एग फ्रीज करना चाहती हैं। ह्युमंस ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में मृणाल ने इस बारे में जानकारी दी। 

Image credits: insta
मृणाल को नहीं है जल्दबाजी में शादी पर यकीन
Hindi

मृणाल को नहीं है जल्दबाजी में शादी पर यकीन

मृणाल बताती हैं कि वो भविष्य में मां बनना चाहती हैं लेकिन फिलहाल उनका शादी का इरादा नहीं है। मृणाल जल्दबाजी में शादी पर यकीन नहीं करती हैं। 

Image credits: insta
सही पार्टनर का मृणाल ठाकुर करेंगी इंतजार
Hindi

सही पार्टनर का मृणाल ठाकुर करेंगी इंतजार

मृणाल इंटरव्यू में कहती दिखती हैं कि जल्दबाजी में शादी ठीक नहीं। आजकल रिलेशन निभाना मुश्किल हो गया है। 

Image credits: insta
Hindi

Egg Freezing क्या होता है?

जो महिलाएं बच्चा पैदा करने की उम्र में शादी नहीं कर पाती हैं वो एग फ्रीज करवाकर भविष्य में मां बन सकती हैं। 
 

Image credits: insta
Hindi

20 से 30 की उम्र एग फ्रीज के लिए होती है परफेक्ट

उसाइट क्रायोप्रिजर्वेशन (ocyte cryopreservation) की प्रोसेस 20 से 30 साल की उम्र में की जाती है। इस उम्र में महिलाओं की एग क्वालिटी बेहतर होती है।

Image credits: insta
Hindi

हर महीने महिला के शरीर मे बनता है अंडा

एक महिला हर महीने एक एग रिलीज करती है। डॉक्टर जांच के बाद ही एग को बाहर निकालते हैं। ये प्रोसेस एक माइनर सर्जरी से किया जा सकता है। फिर एग को 10 से 15 साल तक फ्रीज किया जा सकता है।

Image credits: insta
Hindi

एग फ्रीजिंग की कीमत शुरू होती है डेढ़ लाख से

एग फ्रीजिंग का खर्चा डेढ़ लाख से शुरू होता है। महिला जितने साल के लिए एग फ्रीज करवा रही है, उसी के हिसाब के रुपये खर्च करने पड़ते हैं। 

Image credits: insta

एक धागा बन गया मंगलसूत्र, खुदाई में मिली थी पहली डोरी

ननन जेठानी सब लगेंगी फीकी, जब पहनेंगी Shriya Pilgaonkar की साड़ी

इश्क में 'लव ब्रेन' बीमारी का शिकार हो रहे युवा, बेहद खतरनाक हैं लक्षण

तारीफ किए बिन नहीं रह पाएंगे लोग, Try करें Tamannaah Bhatia के ब्लाउज