Lifestyle

ननन जेठानी सब लगेंगी फीकी, जब पहनेंगी Shriya Pilgaonkar की साड़ी

Image credits: our own

रफल साड़ी (Ruffle Saree)

Shriya Pilgaonkar ने ओलिव रफल साड़ी पहनी है। साड़ी के साथ उन्होंने मोतियों की बेल्ट और मैचिंग इयररिंग पहनी है। मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: our own

मरमेड साड़ी (Mermaid Sky-blue Saree)

स्काई ब्लू मरमेड साड़ी के साथ Shriya ने गले में मोतियों की माला पहनी है। लाइट मेकअप के साथ उन्होंने बालों को खुला रखा है जिसे वह शानदार लग रही हैं

Image credits: our own

प्लेन ऑरेंज साड़ी (Orange Saree)

ऑरेंज कलर वाइब्रेट और फेस्टिवल कलर माना जाता है। Shriya ने यहां प्लेन साड़ी पहनी है क्योंकि प्लेन साड़ियों का फैशन है। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग सुंदर लगेगी।

Image credits: our own

व्हाइट ऑर्गेनसा साड़ी (Organza Saree)

व्हाइट ऑर्गेनसा साड़ी के साथ Shriya ने कवर्ड नेक ब्लाउज पहना है।कानों में मैचिंग इयररिंग न्यूड लिपस्टिक और जूड़े से लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह ग्रेसफुल नजर आ रही है।

Image credits: our own

शेडेड साड़ी (Multicolor Saree)

आजकल मल्टीकलर शेडेड साड़ी का फैशन है । Shriya ने यहां रेड ऑरेंज और पीला शेड की साड़ी पहनी है। हल्दी फंक्शन में यह साड़ी ट्राई करें सब आपकी तारीफ करेंगे।

 

Image credits: our own

फ्लोरल प्रिंट साड़ी (Floral Saree)

गर्मियों के लिए Shriya की फ्लोरल प्रिंट साड़ी एकदम परफेक्ट है।Shriya ने  हॉल्टर नेक नूडल स्ट्रैप ब्लाउज पहना है। मिनिमल मेकअप से लुक को कंप्लीट किया जिसमें वह कूल नजर आ रही है

Image credits: our own

टॉप ब्लाउज साड़ी


अगर आप साड़ी में यूनिक नजर आना चाहती हैं तो  Shriya की तरह कॉटन साड़ी पर अपना कोई भी टॉप कैरी कर सकती हैं।

Image credits: our own

इश्क में 'लव ब्रेन' बीमारी का शिकार हो रहे युवा, बेहद खतरनाक हैं लक्षण

तारीफ किए बिन नहीं रह पाएंगे लोग, Try करें Tamannaah Bhatia के ब्लाउज

बेसिक से स्टाइलिश तक,Konkona Sen की हर साड़ी है ओकेजन के लिए स्पेशल

इस मिनिरल के कारण 50 में भी लगेंगे जवान, डाइट में शामिल करें 8 foods