एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया जितनी वेस्टर्न ड्रेस में गॉर्जियस लगती हैं उतनी ही ट्रेडीशनल में भी। साड़ी के साथ तमन्ना भाटिया के स्टाइलिश ब्लाउज किसी का भी दिल चुरा लें।
ब्लैक सीक्वेन सीड़ी में बैकलेस स्ट्रिप ब्लाउज रिवीलिंक लुक के लिए कैरी किया जा सकता है। साथ में ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप अच्छा लगेगा।
कई बार सिंपल हॉफ स्लीव ब्लाउज भी बहुत सोबर लगते हैं। पर्ल हार और कानों में स्टड्स साड़ी के लुक को जबरदस्त बना रहे हैं।
2 कलर साड़ी के साथ तमन्ना का ये लुक वाकई अमेजिंग लग रहा है। थिन स्ट्रिप के फैंसी ब्लाउज आप प्लेन कलर की साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।
साड़ी या फिर लहंगे के साथ आप ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। अगर आप रिवीलिंग लुक नहीं पसंद करती हैं तो राउंड नेक ब्लाउज भी चूज कर सकती हैं।
पफ स्लीव ब्लाउज सिल्क या फिर साटन साड़ी के साथ बेहद स्टाइलिश लगते हैं। साथ में लाइट ज्वेलरी जरूर कैरी करें।
तमन्ना भाटिया ने मटैलिक कलर फैंसी ब्लाउज को लहंगे के साथ कैरी किया है। साथ में एंब्रॉयडरी वर्क लहंगा और ड्रॉप ईयररिंग्स लुक में चार चांद लगा रही हैं।