तारीफ किए बिन नहीं रह पाएंगे लोग, Try करें Tamannaah Bhatia के ब्लाउज
Image credits: insta
तमन्ना भाटिया के स्टाइलिश ब्लाउज हैं कमाल
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया जितनी वेस्टर्न ड्रेस में गॉर्जियस लगती हैं उतनी ही ट्रेडीशनल में भी। साड़ी के साथ तमन्ना भाटिया के स्टाइलिश ब्लाउज किसी का भी दिल चुरा लें।
Image credits: insta
बैकलेस ब्लाउज डिजाइन में हॉट तमन्ना भाटिया
ब्लैक सीक्वेन सीड़ी में बैकलेस स्ट्रिप ब्लाउज रिवीलिंक लुक के लिए कैरी किया जा सकता है। साथ में ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप अच्छा लगेगा।
Image credits: insta
तमन्ना भाटिया की सिल्क साड़ी के साथ हाफ स्लीव ब्लाउज
कई बार सिंपल हॉफ स्लीव ब्लाउज भी बहुत सोबर लगते हैं। पर्ल हार और कानों में स्टड्स साड़ी के लुक को जबरदस्त बना रहे हैं।
Image credits: insta
डिजाइनर फ्लोरल लुक ब्लाउज
2 कलर साड़ी के साथ तमन्ना का ये लुक वाकई अमेजिंग लग रहा है। थिन स्ट्रिप के फैंसी ब्लाउज आप प्लेन कलर की साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।
Image credits: insta
तमन्ना की तरह पहनें ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
साड़ी या फिर लहंगे के साथ आप ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। अगर आप रिवीलिंग लुक नहीं पसंद करती हैं तो राउंड नेक ब्लाउज भी चूज कर सकती हैं।
Image credits: insta
तमन्ना भाटिया का पफ स्लीव ब्लाउज
पफ स्लीव ब्लाउज सिल्क या फिर साटन साड़ी के साथ बेहद स्टाइलिश लगते हैं। साथ में लाइट ज्वेलरी जरूर कैरी करें।
Image credits: insta
लहंगे के साथ डीप वी नेक ब्लाउज
तमन्ना भाटिया ने मटैलिक कलर फैंसी ब्लाउज को लहंगे के साथ कैरी किया है। साथ में एंब्रॉयडरी वर्क लहंगा और ड्रॉप ईयररिंग्स लुक में चार चांद लगा रही हैं।