इश्क में 'लव ब्रेन' बीमारी का शिकार हो रहे युवा, बेहद खतरनाक हैं लक्षण
lifestyle Apr 25 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
रिश्तों को निगल रही लव ब्रेन बीमारी
अगर आप पार्टनर पर शक करते हैं,उसके फोन ना उठाने पर गुस्सा हो जाते हैं। उसे 100 से ज्यादा बार कॉल करते हैं तो अब सुधर जाइए ये किसी गंभीर बिमारी से जुड़ा हो सकता है।
Image credits: our own
Hindi
इन दिनों चर्चा में लव ब्रेन बीमारी
मोहब्बत-जंग में सब जायज है लेकिन जब ये हद से ज्यादा हो जाए तो खतरनाक होने लगता है एक ऐसा ही मामला चीन से सामने आया है जहां डॉक्टरों ने लड़की में लव ब्रेन की बीमारी बताई है।
Image credits: our own
Hindi
BF को 100 कॉल करती थी गर्लफ्रेंड
दरअसल, चीन के सिचुआन प्रांत में 18 साल की एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड को हर रोज 100-150 कॉल करती थी,फोन ना उठाने पर उसने जान देने की धमकी दी डर से लड़क ने पुलिस को सूचना दे दी।
Image credits: our own
Hindi
लव ब्रेन बीमारी से पीड़ित है लड़की
जब लड़की का एक्जामिन किया तो डॉक्टरों ने पाया वह लव ब्रेन बीमारी से पीड़ित है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये प्रेमी के लिए पागलपन की दशा,डिप्रेशन,स्ट्रेस का कारण भी बन सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
लव ब्रेन डिसऑर्डर क्या है?
लव ब्रेन कोई मेडिकल शब्द नहीं है लेकिन ये मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी हुई समस्या है। जहां शख्स खुद की छवि को लेकर हमेशा उलझन में बना रहता है और उसका मूड भी तेजी से चेंज होता है।
Image credits: our own
Hindi
लव ब्रेन के साथ होता है डिप्रेशन
शख्स आपने लविंग वन के लिए कुछ ज्यादा ही पोजेजेसिव हो जाता है। यहां तक वह पार्टनर के साथ कभी बहुत अच्छा बर्ताव तो कभी हद से ज्यादा गुस्सा करने लगता है।
Image credits: our own
Hindi
जुनून से नफरत तक का सफर
रिलेशनशिप के दौरान ये मेंटली डिसऑर्डर जुनून से नफरत तक ले जा सकती है,जिस इंसान से आप कभी बहुत प्यार करते थे अचानक आपको नफरत भी हो सकती है।
Image credits: our own
Hindi
डॉक्टर से करें संपर्क
अगर आपको भी अपने अंदर ऐसे ही लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो बिना किसी देरी के जल्द से जल्द डॉक्टरों से संपर्क करें।