Lifestyle
अगर आप पार्टनर पर शक करते हैं,उसके फोन ना उठाने पर गुस्सा हो जाते हैं। उसे 100 से ज्यादा बार कॉल करते हैं तो अब सुधर जाइए ये किसी गंभीर बिमारी से जुड़ा हो सकता है।
मोहब्बत-जंग में सब जायज है लेकिन जब ये हद से ज्यादा हो जाए तो खतरनाक होने लगता है एक ऐसा ही मामला चीन से सामने आया है जहां डॉक्टरों ने लड़की में लव ब्रेन की बीमारी बताई है।
दरअसल, चीन के सिचुआन प्रांत में 18 साल की एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड को हर रोज 100-150 कॉल करती थी,फोन ना उठाने पर उसने जान देने की धमकी दी डर से लड़क ने पुलिस को सूचना दे दी।
जब लड़की का एक्जामिन किया तो डॉक्टरों ने पाया वह लव ब्रेन बीमारी से पीड़ित है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये प्रेमी के लिए पागलपन की दशा,डिप्रेशन,स्ट्रेस का कारण भी बन सकती हैं।
लव ब्रेन कोई मेडिकल शब्द नहीं है लेकिन ये मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी हुई समस्या है। जहां शख्स खुद की छवि को लेकर हमेशा उलझन में बना रहता है और उसका मूड भी तेजी से चेंज होता है।
शख्स आपने लविंग वन के लिए कुछ ज्यादा ही पोजेजेसिव हो जाता है। यहां तक वह पार्टनर के साथ कभी बहुत अच्छा बर्ताव तो कभी हद से ज्यादा गुस्सा करने लगता है।
रिलेशनशिप के दौरान ये मेंटली डिसऑर्डर जुनून से नफरत तक ले जा सकती है,जिस इंसान से आप कभी बहुत प्यार करते थे अचानक आपको नफरत भी हो सकती है।
अगर आपको भी अपने अंदर ऐसे ही लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो बिना किसी देरी के जल्द से जल्द डॉक्टरों से संपर्क करें।