एक  धागा बन गया मंगलसूत्र, खुदाई में मिली थी पहली  डोरी
Hindi

एक धागा बन गया मंगलसूत्र, खुदाई में मिली थी पहली डोरी

छठी शताब्दी से जुड़ा है मंगलसूत्र का इतिहास
Hindi

छठी शताब्दी से जुड़ा है मंगलसूत्र का इतिहास

हिन्दू धर्म में मंगलसूत्र को एक ऐसा पवित्र बंधन माना जाता है  जो पति और पत्‍नी के रिश्ते को बुरी नजर से बचाता है। मंगलसूत्र का इतिहास छठी शताब्दी से जुड़ा है। 

 

Image credits: our own
कब और कहां से हुई शुरुआत?
Hindi

कब और कहां से हुई शुरुआत?

मंगलसूत्र का ज़िक्र शंकराचार्य की किताब ‘सौंदर्य लहरी’ में मिलता है। मंगलसूत्र के साक्ष्य मोहन जोदाड़ो की खुदाई में मिले।मंगलसूत्र की परंपरा छठी शताब्दी में शुरू हुई थी। 

Image credits: our own
दक्षिण भारत में शुरू हुई थी मंगलसूत्र की परम्परा
Hindi

दक्षिण भारत में शुरू हुई थी मंगलसूत्र की परम्परा

मंगलसूत्र पहनने की शुरुआत सबसे पहले दक्षिण भारत से हुई। फिर  धीरे-धीरे पूरे भारत में यह प्रचलित हो गया।  तमिलनाडु में इसे थाली या या थिरू मंगलयम कहते हैं। 

 

Image credits: our own
Hindi

कुछ जगहों पर नहीं पहनतीं?

भारत में ऐसे कई समुदाय हैं, जिनमें मंगलसूत्र नहीं पहना जाता है बल्कि अन्य दूसरे गहने पहने जाते हैं  हिंदू परंपरा के अनुसार, मंगलसूत्र पति की लंबी उम्र के लिए पहना जाता है। 


 

Image credits: our own
Hindi

शुभ धागे के रूप में माना जाता था मंगलशुभ

पहले  शादी ब्याह पर हल्दी या कुमकुम में भिगोया हुआ पीला धागा लड़की की गर्दन में पहनाया जाता था। बदलते समय ने मंगलसूत्र के तौर पर पीले धागे की जगह काले और सोने के मोतियों ने ले ली

Image credits: our own
Hindi

मंगलसूत्र की मान्यता

मान्यता है कि मंगलसूत्र में 9 मनके होते हैं।  ये मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का प्रतिनिधित्व करते हैं।  इन 9 मनकों को पृथ्वी, जल, वायु और अग्नि के प्रतीक के तौर पर भी माना गया है। 

Image credits: our own
Hindi

कब उतारा जाता है मंगलसूत्र?


विधवा होने पर या सांसारिक मोह माया को त्यागते समय मंगलसूत्र उतारा जाता था। 

 

 

Image credits: our own

ननन जेठानी सब लगेंगी फीकी, जब पहनेंगी Shriya Pilgaonkar की साड़ी

इश्क में 'लव ब्रेन' बीमारी का शिकार हो रहे युवा, बेहद खतरनाक हैं लक्षण

तारीफ किए बिन नहीं रह पाएंगे लोग, Try करें Tamannaah Bhatia के ब्लाउज

बेसिक से स्टाइलिश तक,Konkona Sen की हर साड़ी है ओकेजन के लिए स्पेशल