8 मिनट के 35Cr कमाने वाले 'सिंघम' हैं अरबपति, इतने घरों के हैं मालिक
Hindi

8 मिनट के 35Cr कमाने वाले 'सिंघम' हैं अरबपति, इतने घरों के हैं मालिक

कैमियो रोल के करोड़ों चार्ज करते हैं अजय देवगन
Hindi

कैमियो रोल के करोड़ों चार्ज करते हैं अजय देवगन

एक्टर अजय देवगन की धांसू एक्टिंग के करोड़ों दीवाने हैं। फिल्म RRR के 8 मिनट के रोल के लिए अजय देवगन ने 35 Cr चार्ज किए थे। अब आप अजय की कमाई का अंदाजा तो लगा ही सकते हैं।

Image credits: instagram/ajaydevgn
फिल्मों में फीस के अलावा ऐसे कमाते हैं अजय देवगन
Hindi

फिल्मों में फीस के अलावा ऐसे कमाते हैं अजय देवगन

अजय न सिर्फ फिल्मों की फीस वसूलते हैं बल्कि मुनाफे में भी हिस्सा लेते हैं। एक फिल्म का सिंघम करीब 120 करोड़ तक वसूलते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अजय देवगन की कमाई होती है।
 

Image credits: instagram/ajaydevgn
मुबंई में दो हंगलों के मालिक हैं अजय देवगन
Hindi

मुबंई में दो हंगलों के मालिक हैं अजय देवगन

अजय देवगन के लंदन, मुंबई में एक नहीं बल्कि 3 बंगले हैं। 590 वर्ग गज में फैला बंग्ला शिव शक्ति करीब 60 करोड़ की कीमत का है। वहीं जूहू स्थित घर की कीमत 30 करोड़ तक है। 
 

Image credits: instagram/ajaydevgn
Hindi

लेटेस्ट कार के शौकीन हैं सिंघम

अजय देवगन के पास महंगी कारों का बेहतरीन कलेक्शन है। हाल ही में अजय ने मर्सिडीज एस 450 खरीदी थी। उनके पास ऑडी Q7,BMW 7-सीरीज, स्ट्रॉन्ग रोल्स-रॉयस कार है। 

Image credits: instagram/ajaydevgn
Hindi

अजय देवगन की नेटवर्थ

अजय देवगन न सिर्फ एक्टर बल्कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बन खूब कमाई कर रहे हैं। अजय देवगन की नेटवर्थ 427 करोड़ रुपय है। 
 

Image credits: instagram/ajaydevgn
Hindi

प्राइवेट जेट के मालिक हैं अजय

अजय देवगन का नाम उन स्टार्स में शामिल है जिनके खुद का पास प्राइवेट जेट है। इसकी कीमत 84 करोड़ तक है।

Image credits: instagram/ajaydevgn
Hindi

प्राइवेट जेट में फैमिली के साथ करते हैं एंजॉय

अजय देवगन प्राइवेट जेट का इस्तेमाल फैमिली ट्रिप्स के साथ ही फिल्मों की आउटडोर शूटिंग के लिए भी करते हैं। 

Image credits: instagram/ajaydevgn

दिखेंगी किलर! हॉटनेस का तड़का लगा देंगे शोभिता के 7 लेटेस्ट ब्लाउज

दूध से है एलर्जी तो ट्राई करें 6 नॉन डेयरी मिल्क, मिलेगी दुगनी ताकत

शुभमन गिल सा हैंडसम हो जाएगा दीवाना,जब पहनेंगी Ridhima Pandit सी साड़ी

2 बच्चों की मॉम को भी हॉट एंड ग्लैमर बना देंगी, करीना कपूर की 7 ड्रेस