बुढ़ापे में बरकरार रहेगी जवानी, मलाइका अरोड़ा का Diet Plan है ऐसी दवा
Hindi

बुढ़ापे में बरकरार रहेगी जवानी, मलाइका अरोड़ा का Diet Plan है ऐसी दवा

बॉलीवुड की सबसे फिट ऐक्ट्रेस हैं मलाइका अरोड़ा
Hindi

बॉलीवुड की सबसे फिट ऐक्ट्रेस हैं मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा B Town की सबसे फिट ऐक्ट्रेस में से हैं। अपनी फिटनेस को लेकर बहुत पैशनेट रहती हैं और डाइट का खास ख़याल रखती हैं। चलिए जानते हैं मलाइका का डाइट प्लान।

Image credits: Instagram
दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से करती हैं मलाइका
Hindi

दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से करती हैं मलाइका

मलाइका दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से करती हैं जिसमें अदरक और नींबू का रस मिलाकर सेवन करती हैं। इम्यूनिटी के लिए ये पानी बहुत फायदेमंद होता है।

Image credits: Instagram
नट्स एंड ड्राई फ्रूट
Hindi

नट्स एंड ड्राई फ्रूट

इम्युनिटी वाटर के बाद मलाइका ड्राई फ्रूट का सेवन करती हैं जिसमे अखरोट को वो ज़रूर शामिल करती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रेकफास्ट

ब्रेकफास्ट में मलाइका अंडे, शकरकंद, एवोकाडो, टोस्ट, ग्रीन स्मूदी और हरी सब्जियों का सेवन करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लंच

लंच में मलाइका दाल-चावल, सब्जी लेती हैं।  प्रोटीन के लिए वो चिकन अपने खाने में शामिल करती हैं।  मलाइका को होल ग्रेन भी बहुत  पसंद है।

Image credits: Instagram
Hindi

इवनिंग स्नैक्स

शाम के समय मलाइका हेल्दी स्नैक्स लेती हैं और डिनर में  सब्जी, मीट, दालें, अंडे सब कुछ थोड़ा-थोड़ा सा खाने में रखती हैं। मलाइका  शाम 7 बजे ही अपना डिनर कर लेती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इंटरमिटेंट फास्टिंग करती हैं मलाइका

शाम 7 बजे के बाद मलाइका कुछ नहीं खाती हैं।  वो 16 घंटे तक इंटरमिटेंट फास्टिंग करती हैं।

Image credits: Instagram

8 मिनट के 35Cr कमाने वाले 'सिंघम' हैं अरबपति, इतने घरों के हैं मालिक

दिखेंगी किलर! हॉटनेस का तड़का लगा देंगे शोभिता के 7 लेटेस्ट ब्लाउज

दूध से है एलर्जी तो ट्राई करें 6 नॉन डेयरी मिल्क, मिलेगी दुगनी ताकत

शुभमन गिल सा हैंडसम हो जाएगा दीवाना,जब पहनेंगी Ridhima Pandit सी साड़ी