2 बच्चों की मां भी लगेंगी Sweet 20, पहनें Kalamkari Saree के 8 डिजाइंस
lifestyle May 11 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
कॉटन हैंड प्रिंटेड कलमकारी साड़ी
एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने हाल ही में हैंड प्रिंटेड कलमकारी साड़ी वाला लुक एक्सपोज किया है। उनके साड़ी लुक को देखकर आपका भी मन कलमकारी साड़ी पहनने का करेगा।
Image credits: social media
Hindi
Tussar सिल्क हैंड प्रिंटेड कलमकारी साड़ी
Tussar Silk कलमकारी साड़ी गर्मियों में आप पार्टी वियर के लिए कैरी कर सकती हैं। साथ में कॉन्ट्रास्ट कलर का ब्लाउज और सिग्नेचर ज्वेलरी लुक इनहेंस करेगी।
Image credits: social media
Hindi
मल्बरी सिल्क कलमकारी साड़ी
अगर आप साउथ इंडियन साड़ी पसंद करती हैं तो मल्बरी सिल्क कलमकारी साड़ी चुन सकती हैं। आपको इसमें Vishnu Theme लुक कैरी कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ब्लेंड कॉटन ब्लू कलमकारी साड़ी
अगर आपको सिर्फ कॉटन नहीं पसंद तो आप मिक्स कॉटन कलमकारी साड़ी भी ले सकती हैं। गर्मियों में ये साड़ियां बहुत सुकून देती हैं।
Image credits: social media
Hindi
हैंड ब्लॉक प्रिंटेड कलमकारी साड़ी
छोटे ब्लॉक प्रिंट की साड़ियों में टू कलर भी कैरी किया जा सकता है। लंबा पल्ला कर आप हाइट को बढ़ा दिखा सकती हैं। कलमकारी साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।
Image credits: social media
Hindi
हैंडलूम Kanchi Pattu Korvai कलमकारी साड़ी
हैंडलूम कांची पट्टू साड़ियां 30 हजार तक की कीमत में आती हैं। भले ही ये महंगी हो लेकिन इनका रॉयल लुक देखने लायक है। इन साड़ियों में आपको मायथोलॉजिकल लुक देखने मिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
कलमकारी चंदेरी सिल्क साड़ी
Kalamkari में Chanderi Silk फैब्रिक ऑफिस वियर के लिए बेस्ट है। आप साथ में हल्की ज्वेलरी संग लुक पूरा कर सकती हैं।