54 में फील करेंगी 30 वाला जोश, जब पहनेंगी Pooja Bedi जैसे 8 ड्रेस
Hindi

54 में फील करेंगी 30 वाला जोश, जब पहनेंगी Pooja Bedi जैसे 8 ड्रेस

लियोपार्ड प्रिंट ड्रेस
Hindi

लियोपार्ड प्रिंट ड्रेस

समर सीजन में पूजा बेदी के लियोपार्ड प्रिंट ड्रेस को रिक्रिएट कर पहना जा सकता है। ज्यादा उम्र में भी ऐसी ड्रेस आप पर फबेंगी। 

Image credits: insta
वेलवेट स्लीवलेस बॉडीकॉन ड्रेस
Hindi

वेलवेट स्लीवलेस बॉडीकॉन ड्रेस

पूजा बेदी ने नाइट पार्टी लुक के लिए ऑलिव ग्रीन कलर का वेलवेट स्लीवलेस बॉडीकॉन ड्रेस कैरी किया है। साथ में मैचिंग हील्स गॉर्जियस लुक दे रहे हैं। 

Image credits: insta
White Crochet ड्रेस
Hindi

White Crochet ड्रेस

पूजा बेदी भले ही 54 साल की हो चुकी हो लेकिन उनकी White Crochet ड्रेस उम्र को 20 साल छोटा दिखा रही है। आप भी ऐसी ड्रेस ऑनलाइन 1000 रु में ले सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ऑफ शोल्डर व्हाइट ड्रेस

सिग्नेचर ज्वेलरी के साथ ऑफ शोल्डर व्हाइट ड्रेस कमाल लुक देती हैं। साथ में आप पूजा की तरह हेयर को कर्ल करा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ब्लैक Crochet बॉडीकॉन ड्रेस

गर्मियों में लुक को रिवीलिंग बनाने के लिए  Crochet बॉडीकॉन ड्रेस चूज की जा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

डीप वी नेक ड्रेस

अगर आप का फिगर इजाजत देता है तो आप डीप वी नेक ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

Plated वन पीस ड्रेस

ड्रेस हो या फिर स्कर्ट,Plated वर्क आउटफिट को कमाल लुक देते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

कट आउट ड्रेस

पार्टी वियर के लिए पूजा बेदी का ये लुक ऑसम है। आप भी फुल स्लीव्स के साथ कट आउट ड्रेस कैरी करें। 

Image credits: insta
Hindi

हाई थाई स्लिट ड्रेस

हॉट लुक के लिए हाई थाई स्लिट ड्रेस चूज करना गुड ऑप्शन है। आप कॉकटेल पार्टी के लिए पूजा का ये लुक वियर कर सकते हैं। 

Image credits: insta

Mother's Day 2024 Gift : मां का दिल छू लेंगी 8 लेटेस्ट फैशन एक्सेसरीज

सिंपल सी ड्रेस में भी करेंगी Rcok, पहनें Prajakta koli जैसे 7 सूट्स

पड़ोसन की लग जाएगी वाट, जब पहनेंगी ऐसे Blouse Designs

रिसर्च: उड़ती चिड़ियां बताएगी, आपका प्यार Pass है या Fail ?