समर सीजन में पूजा बेदी के लियोपार्ड प्रिंट ड्रेस को रिक्रिएट कर पहना जा सकता है। ज्यादा उम्र में भी ऐसी ड्रेस आप पर फबेंगी।
पूजा बेदी ने नाइट पार्टी लुक के लिए ऑलिव ग्रीन कलर का वेलवेट स्लीवलेस बॉडीकॉन ड्रेस कैरी किया है। साथ में मैचिंग हील्स गॉर्जियस लुक दे रहे हैं।
पूजा बेदी भले ही 54 साल की हो चुकी हो लेकिन उनकी White Crochet ड्रेस उम्र को 20 साल छोटा दिखा रही है। आप भी ऐसी ड्रेस ऑनलाइन 1000 रु में ले सकती हैं।
सिग्नेचर ज्वेलरी के साथ ऑफ शोल्डर व्हाइट ड्रेस कमाल लुक देती हैं। साथ में आप पूजा की तरह हेयर को कर्ल करा सकती हैं।
गर्मियों में लुक को रिवीलिंग बनाने के लिए Crochet बॉडीकॉन ड्रेस चूज की जा सकती हैं।
अगर आप का फिगर इजाजत देता है तो आप डीप वी नेक ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।
ड्रेस हो या फिर स्कर्ट,Plated वर्क आउटफिट को कमाल लुक देते हैं।
पार्टी वियर के लिए पूजा बेदी का ये लुक ऑसम है। आप भी फुल स्लीव्स के साथ कट आउट ड्रेस कैरी करें।
हॉट लुक के लिए हाई थाई स्लिट ड्रेस चूज करना गुड ऑप्शन है। आप कॉकटेल पार्टी के लिए पूजा का ये लुक वियर कर सकते हैं।