बॉलीवुड के पिता जो अपने बच्चों की मां है, तीसरे ने तो करियर त्याग दिया
lifestyle May 12 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
राहुल देव हैं सिंगल फादर
राहुल देव के बेटे का नाम सिद्धार्थ है साल 2010 में उनकी पत्नी का कैंसर से निधन हो गया था। राहुल ने दूसरी शादी नहीं की और अपने बेटे को मां और पिता दोनों का प्यार दिया।
Image credits: our own
Hindi
करण जौहर दो बच्चों के सिंगल फादर हैं
करण जौहर दो बच्चों के अकेले पिता हैं। करण के दोनों बच्चे सरोगेसी से पैदा हुए हैं उनकी बेटी रूही और यश को करण शानदार परवरिश दे रहे हैं।
Image credits: our own
Hindi
चंद्रचूड़ सिंह ने बेटे के लिए छोड़ दिया एक्टिंग
चंद्रचूड़ सिंह के बेटे शरंजय का जन्म साल 2007 में हुआ था पत्नी से तलाक के बाद चंद्रचूड़ ने अकेले अपने बेटे की परवरिश की और इसीलिए उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक लिया था।
Image credits: our own
Hindi
6 बच्चों को अकेले पाल रहे हैं राहुल बोस
राहुल 6 बच्चों के सिंगल फादर हैं। उन्होंने अंडमान और निकोबार से छह बच्चों को गोद लिया था और सबको अकेले दम पर पाल रहे हैं।
Image credits: our own
Hindi
v
तुषार कपूर भी सिंगल फादर है । वह सरोगेसी के जरिए पिता बने हैं । तुषार के बेटे का नाम लक्ष्य है और तुषार अपने बच्चों को मां और पिता दोनों का प्यार दे रहे हैं।
Image credits: our own
Hindi
अनुराग कश्यप बेटी के सिंगल फादर हैं
अनुराग कश्यप की शादी आरती बजाज से हुई थी। पार्टी से तलाक के बाद अनुराग ने कलकी कोचलिन से शादी की थी । यह शादी भी असफल रही अनुराग अपनी बेटी आलिया की परवरिश अकेले कर रहे हैं।