Lifestyle

बॉलीवुड के पिता जो अपने बच्चों की मां है, तीसरे ने तो करियर त्याग दिया

Image credits: our own

राहुल देव हैं सिंगल फादर

राहुल देव के बेटे का नाम सिद्धार्थ है साल 2010 में उनकी पत्नी का कैंसर से निधन हो गया था। राहुल ने दूसरी शादी नहीं की और अपने बेटे को मां और पिता दोनों का प्यार दिया।

 

 

Image credits: our own

करण जौहर दो बच्चों के सिंगल फादर हैं

करण जौहर दो बच्चों के अकेले पिता हैं। करण के दोनों बच्चे सरोगेसी से पैदा हुए हैं उनकी बेटी रूही और यश को करण शानदार परवरिश दे रहे हैं।

 

Image credits: our own

चंद्रचूड़ सिंह ने बेटे के लिए छोड़ दिया एक्टिंग

चंद्रचूड़ सिंह के बेटे शरंजय का जन्म साल 2007 में हुआ था पत्नी से तलाक के बाद चंद्रचूड़ ने अकेले अपने बेटे की परवरिश की और इसीलिए उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक  लिया था।

 

 

Image credits: our own

6 बच्चों को अकेले पाल रहे हैं राहुल बोस

राहुल 6 बच्चों  के सिंगल फादर हैं। उन्होंने अंडमान और निकोबार से छह बच्चों को गोद लिया था और सबको अकेले दम पर पाल रहे हैं।

 

Image credits: our own

v

तुषार कपूर भी सिंगल फादर है । वह सरोगेसी के जरिए पिता बने हैं । तुषार के बेटे का नाम लक्ष्य है और तुषार अपने बच्चों को मां और पिता दोनों का प्यार दे रहे हैं।

 

Image credits: our own

अनुराग कश्यप बेटी के सिंगल फादर हैं

अनुराग कश्यप की शादी आरती बजाज से हुई थी। पार्टी से तलाक के बाद अनुराग ने कलकी कोचलिन से शादी की थी । यह शादी भी असफल रही अनुराग अपनी बेटी आलिया की परवरिश अकेले कर रहे हैं।

Image credits: our own

Study:दुकानों में मिलने वाले ये फूड्स जल्दी दे सकते हैं मौत को बुलावा

54 में फील करेंगी 30 वाला जोश, जब पहनेंगी Pooja Bedi जैसी 9 ड्रेस

Mother's Day 2024 Gift : मां का दिल छू लेंगी 8 लेटेस्ट फैशन एक्सेसरीज

सिंपल सी ड्रेस में भी करेंगी Rcok, पहनें Prajakta koli जैसे 7 सूट्स