Lifestyle

Mother's Day 2024 Gift : मां का दिल छू लेंगी 8 लेटेस्ट फैशन एक्सेसरीज

Image credits: social media

साड़ी के लिए इलास्टिक पर्ल बेल्ट

लेटेस्ट फैशन एक्सेसरीज में आप मां को Elastic Pearl Belt गिफ्ट कर सकती हैं। साड़ी के साथ ऐसी बेल्ट लुक को चार गुना खूबसूरत कर देती हैं। 

Image credits: social media

मदर्स डे में मां को गिफ्ट करें Headband

आजकल हेडबैंड का चलन खूब बढ़ गया है। चाहे शादी हो या फिर अन्य फंक्शन आपकी मां को गिफ्ट किया हेयरबैंड हर जगह काम आएगा। 

Image credits: social media

कॉटन मिरर स्टोल

गर्मियों में एक cotton mirror stole मां की खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। आपको ऐसे स्टोल आसानी से 300 रुपये में मिल जाएंगे। 
 

Image credits: social media

ब्लूमिंग फ्लावर सैंडल

Blooming flower sandals सूट या फिर लॉन्ग ड्रेस, सभी के साथ बहुत प्यारी लगती हैं। इस मदर्स डे आप मां को खूबसूरत फ्लावर वाली सैंडल गिफ्ट कर सकती हैं। 

Image credits: social media

पर्ल ज्वेलरी

पर्ल ज्वेलरी दिखने में रॉयल लुक देती है। कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपकी मां के पास कैसा आउटफिट कलेक्शन है। पर्ल ज्वेलरी सभी आउटफिट्स में चल जाएंगी। 

Image credits: social media

चेन ब्रेसलेट

आप मां को लेटेस्ट फैशन एक्सेसरीज में चेन ब्रेसलेट भी गिफ्ट कर सकती हैं। ब्रेसलेट लुक ड्रेस के साथ डैसिंग लुक देता है। ये गिफ्ट आपकी मां को खूब पसंद आएगा। 

Image credits: social media

टैसल ड्रॉप ईयररिंग्स

Tassel Drop Earrings पार्टी वियर लुक के लिए अच्छा ऑप्श है। मां के पास टैसल ड्रॉप ईयररिंग का सेट तो जरूर होना चाहिए। 

Image credits: social media

सिंपल सी ड्रेस में भी करेंगी Rcok, पहनें Prajakta koli जैसे 7 सूट्स

पड़ोसन की लग जाएगी वाट, जब पहनेंगी ऐसे Blouse Designs

रिसर्च: उड़ती चिड़ियां बताएगी, आपका प्यार Pass है या Fail ?

नीता अंबानी से ज्यादा अमीर सास कोकिलाबेन! हैं इतने करोड़ की मालिकन