Lifestyle

Study:दुकानों में मिलने वाले ये फूड्स जल्दी दे सकते हैं मौत को बुलावा

Image credits: social media

हार्वर्ड की 30 साल की स्टडी में प्रोसेस्ड फूड्स को लेकर खुलासा

अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन करने वाले लोगों को सावधान हो जाना चाहिए। हार्वड की 30 साल की स्टडी कहती है कि अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स जल्दी मौत का कारण बनते हैं।  

Image credits: social media

आर्टिफिशियल शुगर वाले फूड्स बढ़ाते हैं मौत का जोखिम

हार्वर्ड विश्वविद्यालय की स्टडी में खुलासा किया गया है कि जिन फूड्स में ज्यादा आर्टिफिशियल शुगर होता है, उसके कारण व्यक्तियों में 9% शीघ्र मौत का अधिक जोखिम रहता है।   

Image credits: social media

लाखों लोगों में की गई अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स की स्टडी

1,14,000 लोगों पर की गई स्टडी का रिजल्ट चौंकाने वाला है। हार्वर्ड में 30 साल में हुई स्टडी के दौरान कुल 48,193 मौतें दर्ज की गई। सभी लोगों को कुछ न कुछ बीमारी थी। 

Image credits: social media

अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स खाने वाले लोगों में दिखें बुरे रिजल्ट

स्टडी में अमेरिका, ब्राजील और चीन के रिसर्चर्स की टीम ने महिलाओं और पुरुषों के खानपान की लंबे समय तक स्टडी की। रोजाना 7 सर्विंग्स अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड खाने वालों के रिजल्ट बुरे थे

Image credits: social media

प्रोसेस्ड फूड्स से विभिन्न रोगों का खतरा

 कैंसर से 13,557 मौतें, हार्ट डिसीज 11,416 मौतें, सांस रोग के कारण 3,926 मौतें हुईं। इन सभी लोगों ने प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन किया था। 
 

Image credits: social media

अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स का नाश्ता मौत को दे सकता है दावत

खाने में स्वीट ड्रिंक्स,मीट, मिठाइयाँ और नाश्ते में शामिल फूड्स मृत्यु के उच्च जोखिम से जुड़े हो सकते हैं।

Image credits: social media

अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स बढ़ाते हैं जानलेवा बीमारियों का खतरा

लंबे समय तक अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन करने से कैंसर, मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम, टाइप 2 डायबिटीज, हार्ट प्रॉब्लम आदि बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। 

Image credits: social media

हेल्दी लाइफ के लिए खाने में जोड़े न्यूट्रीशनल फूड्स

अगर आप भी बाहर खाने के आदी हैं तो तुरंत सावधान हो जाएं। खाने में फ्रेश वेजीटेबल्स, दालें, बेरीज, ताजे फल आदि का सेवन करें। रेडी टू ईट फूड से दूरी बनाएं। 

Image credits: social media

54 में फील करेंगी 30 वाला जोश, जब पहनेंगी Pooja Bedi जैसी 9 ड्रेस

Mother's Day 2024 Gift : मां का दिल छू लेंगी 8 लेटेस्ट फैशन एक्सेसरीज

सिंपल सी ड्रेस में भी करेंगी Rcok, पहनें Prajakta koli जैसे 7 सूट्स

पड़ोसन की लग जाएगी वाट, जब पहनेंगी ऐसे Blouse Designs