बच्चे के Independence Day फंक्शन में पहनें Rupali Ganguly सी 8 Saree
Hindi

बच्चे के Independence Day फंक्शन में पहनें Rupali Ganguly सी 8 Saree

सिल्क फ्लोरल प्रिंट साड़ी
Hindi

सिल्क फ्लोरल प्रिंट साड़ी

गोल्डन मिक्स पल्लू के साथ सिल्क फ्लोरल प्रिंट साड़ी  Independence Day के मौके को खास बना देगी। आपको ऐसी साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज ही कैरी करना चाहिए।

Image credits: instagram
गोल्डन सिल्क साड़ी
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी

गोल्डन सिल्क साड़ियों का आजकल खूब फैशन चल रहा है। आप सिल्क गोल्डन प्लेन साड़ी में भी इंडिपेंडेंस डे में खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: instagram
जरी वर्क सिल्क साड़ी
Hindi

जरी वर्क सिल्क साड़ी

लाइट जरी वर्क वाली साड़ियां भी खास फंक्शन में जान फूंक देती हैं। आप इंडिपेंडेंस डे को खास बनाने के लिए जरी वर्क सिल्क साड़ी वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा रेड साड़ी

रुपाली गांगुली की ऑर्गेंजा रेड साड़ को आप डिजाइनर की जगर प्लेन ब्लाउज के साथ वियर करके देखें। आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन ब्लू साड़ी

स्वतंत्रता दिवस में अगर आपको एंकरिंग करनी है तो अपने आपको रुपाली गांगुली सी ब्लू शिमरी साड़ी से सजा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन प्रिंटेड साड़ी

लाइट वेट साड़ी पहन स्टाइलिश दिखना है तो आपको कॉटन प्रिंटेड साड़ी चूज करनी चाहिए। ऐसी साड़ियों के साथ जरी वर्क वाले बॉर्डर अच्छे लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल बॉर्डर साड़ी

प्लेन साड़ी में फ्लोरल वर्क साड़ी के लुक को खास बना रहा है। आप एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ साड़ी पेयर करके देखें।

Image credits: instagram

पिया जी का दिल होगा बावला, कैरी करें 8 Blouse Designs

Raksha Bandhan के लिए परफेक्ट चॉइज हैं, Prajakta Koli के 8 Ethnic Wear

साबुन-शैंपू नहीं ये 7 फूड रोकेंगे हेयरफॉल, खाने में तुरंत करें शामिल

रक्षाबंधन पर खुश होंगी दादी-नानी,गिफ्ट करें Jaya Bachchan सी 8 साड़ी