Lifestyle
सिंपल-सोबर ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो राउंड नेक डिजाइन में पफ स्लीव लगवाएं जहां गले को कवर करते हुए नेकलाइन शो हो रही है। आप भी ऐसा ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती हैं।
वॉर्डरोब में हैवी वर्क वेलवेट ब्लाउज जरूर होना चाहिए,जो प्लेन-कंट्रास्ट दोनों साड़ी संग खिलता है। आप भी टेयर भैया सा 1K के अंदर स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ऐसा डिजाइन सिलवा सकती हैं।
पार्टी वियर के लिए ये ब्लाउज काफी यूनिक है। जहां ऑफ शोल्डर ब्लाउज के ऊपर डिजाइनर बोटनेक जाली लगी है। जिसमें, प्लम,आइवरी और सीक्वेन वर्क किया गया है।
सीक्वेन पैर्टन पर मल्टी स्ट्रिप ब्लाउज साड़ी-लहंगा दोनों संग स्टाइल किया जा सकता है। बाजार में आप मिलती-जुलती डिजाइन खरीद सकती हैं। साथ में सिल्वर जूलरी कैरी करना न भूलें।
ब्रॉड शोल्डर वाली महिलाओं की अलमानी में कॉलर नेक ब्लाउज जरूर होना चाहिए। ये प्लेन से प्लेन साड़ी में जान डाल देता है। आप भी कॉलर नेक ब्लाउज टेलर से 1000 में सिलवा सकती है।
रिवीलिंग लुक पसंद हैं तो साड़ी के साथ पान डिजाइन ब्लाउज चुनें। ब्लाउज को स्पेशल बॉटम में तैयार ट्राइगंल शेप बना रहा है। आप लहंगे के साथ इसे टीमअप करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
प्लीजिंग नेकलाइन पर स्लीवकट ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। जो प्रिंटेड-जॉर्जट,शिफॉन साड़ी संग खिलता है। आप साथ में ऑक्सीडेंट जूलरी टीमअप कर सकती हैं।