पिया जी का दिल होगा बावला, कैरी करें 8 Blouse Designs
lifestyle Aug 09 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
पफ स्लीव ब्लाउज
सिंपल-सोबर ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो राउंड नेक डिजाइन में पफ स्लीव लगवाएं जहां गले को कवर करते हुए नेकलाइन शो हो रही है। आप भी ऐसा ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
वॉर्डरोब में हैवी वर्क वेलवेट ब्लाउज जरूर होना चाहिए,जो प्लेन-कंट्रास्ट दोनों साड़ी संग खिलता है। आप भी टेयर भैया सा 1K के अंदर स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ऐसा डिजाइन सिलवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन
पार्टी वियर के लिए ये ब्लाउज काफी यूनिक है। जहां ऑफ शोल्डर ब्लाउज के ऊपर डिजाइनर बोटनेक जाली लगी है। जिसमें, प्लम,आइवरी और सीक्वेन वर्क किया गया है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टी स्ट्रिप ब्लाउज
सीक्वेन पैर्टन पर मल्टी स्ट्रिप ब्लाउज साड़ी-लहंगा दोनों संग स्टाइल किया जा सकता है। बाजार में आप मिलती-जुलती डिजाइन खरीद सकती हैं। साथ में सिल्वर जूलरी कैरी करना न भूलें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉलर नेक ब्लाउज
ब्रॉड शोल्डर वाली महिलाओं की अलमानी में कॉलर नेक ब्लाउज जरूर होना चाहिए। ये प्लेन से प्लेन साड़ी में जान डाल देता है। आप भी कॉलर नेक ब्लाउज टेलर से 1000 में सिलवा सकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पान डिजाइन ब्लाउज
रिवीलिंग लुक पसंद हैं तो साड़ी के साथ पान डिजाइन ब्लाउज चुनें। ब्लाउज को स्पेशल बॉटम में तैयार ट्राइगंल शेप बना रहा है। आप लहंगे के साथ इसे टीमअप करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्लीवकट ब्लाउज
प्लीजिंग नेकलाइन पर स्लीवकट ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। जो प्रिंटेड-जॉर्जट,शिफॉन साड़ी संग खिलता है। आप साथ में ऑक्सीडेंट जूलरी टीमअप कर सकती हैं।