Lifestyle

1K में कंप्लीट होगा लुक, रक्षाबंधन 2024 पर चुनें Kiara Advani सी साड़ी

Image credits: instagram

कियारा आडवाणी साड़ी कलेक्शन

रक्षाबंधन 2024 पर एथनिक लुक चाहिए लेकिन सूट नहीं पहनना तो कियारा आडवाणी का साड़ी कलेक्शन चुनें। आप एक्ट्रेस का वॉर्डरोब कलेक्शन केवल 1 हजार में रिक्रिएट कर पटोला लग सकती हैं।

Image credits: instagram

सिंपल ब्लैक साड़ी

ब्लैक कलर यंग गर्ल्स पर खूब खिलता है। ऐसी साड़ी 400-500 में मिल जाएगी,जिसे आप मैचिंग ब्लाउज संग टीमअप करें,साथ में पर्ल चोकर नेकलेस और स्लीक बन लुक कंप्लीट करेगा। 

Image credits: instagram

पिंक साड़ी

कियारा सी पिंक साड़ी आप रक्षाबंधन पर रिक्रिएट करें। बाजार में 500-600 में ये मिलती-जुलती साड़ी मिल जाएगी। जिसे ब्रालेट संग पहनें। एक्ट्रेस ने हैवी झुमकी के साथ लुक पूरा किया।

Image credits: instagram

आर्गेंजा साड़ी

राखी पर सबसे अलग दिखना है तो कियारा सी चिकनवर्क ऑर्गेंजा साड़ी चुनें। उन्होंने स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज कैरी किया है। आप भी इसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

प्रिंटेड साड़ी

प्रिंटेड साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है,आप भी प्लेन स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल करें। वहीं स्टाइलिश लुक के लिए एक्ट्रेस सी बेल्ट यूज कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

सीक्वेन साड़ी

पार्टी के लिये सीक्वेन साड़ी सबसे बेस्ट ऑप्शन है। ये अफॉर्डेबल होने के साथ काफी स्टाइलिश लगती हैं। आप ब्रालेट ब्लाउज के साथ राखी पर कैरी करें। 

Image credits: instagram

फ्यूशिया साड़ी

फ्यूशिया साड़ी काफी ज्यादा वाइब्रेंट होती है। आप राखी 2024 पर इसे चुन सकती है। ऐसी साड़ी मिरर वर्क ब्लाउज और ऑक्सीडेंट जूलरी के साथ काफी ज्यादा प्यारी लगेगी।

Image credits: instagram

एंब्रॉयडरी साड़ी

कियारा आडवाणी की एंब्रॉयडरी साड़ी भी फेस्टिव सीजन में प्यारी लगेगी। एक्ट्रेस ने ब्रॉड नेकलाइन ब्लाउज के साथ इसे टीमअप किया है। आप इसे मल्टीकलर नेकलेस के साथ टीमअप करें। 

Image credits: instagram

भाभी होगी स्टाइल की दीवानी,पहनें Jacqueline Fernandez से Blouse Design

प्रीडायबिटिक पेशेंट को शुगर का खतरा 55% कम, बस ये OIL करें इस्तेमाल

रक्षाबंधन के लिए Best Choice हैं,करीना और तमन्ना से चिकनकारी साड़ी-सूट

सिर्फ बादाम नहीं अखरोट भी दिमाग की जला देता है बत्ती, जानें 7 Benefits