नवाबी बन भाई को बांधे राखी,रक्षाबंधन में पहनें Sara Ali Khan से 7 Suit
lifestyle Jul 30 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
जरदोजी वर्क मल्टीलेयर सूट
सारा ने नवाबी स्टाइल में लेयर्ड डिजाइन मरोरी वर्क अनारकली सूट पहना है। सूट में भारी जरदोजी वर्क,गोल्डन जाल में एप्लिक वर्क, मरोरी वर्क है। साथ में कढ़ाई वाला दुपट्टा भी शामिल है।
Image credits: instagram
Hindi
घेरदार एम्ब्रॉयडरी अनारकली
ग्रीन, पर्पल, पिंक और नेकलाइन में मस्टर्ड येलो कलर से सजा सारा का सूट आंखों में मानों बस जाए। रक्षाबंधन में आप ऐसे घेरदार एम्ब्रॉयडरी अनारकली नवाबी लुक पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन ब्लू अनारकली
सारा अली खान के वॉर्डरोब में एक से बढ़कर एक अनारकली सूट मौजूद हैं। गोल्डन वर्क वाले ब्लू अनारकली सूट को भी आप रक्षाबंधन के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं। ऐसे सूट 2000 तक में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी पिंक सूट
मम्मी की बनारसी साड़ी से सारा अली खान के इस सूट को रीक्रिएट किया जा सकता है। सूट में बॉर्डर में गोल्डन गोटापट्टी, कॉन्ट्रास्ट चूढ़ीदार और मैचिंग एक्सेसरीज पेयर करें।
Image credits: instagram
Hindi
रेड-पर्पल पटियाला सूट
अगर अनारकली पहनने का मन नहीं है तो आप रक्षाबंधन में सारा की तरह रेड पर्पल कलर का पटियाला भी ट्राई करके देख सकती हैं। सिंपल सिल्क सूट में आपका लुक निखर कर सामने आएगा।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट सूट
ऑलिव ग्रीन और पिंक कलर का कॉम्बिनेशन हमेशा से ही एक खास अंदाज एक्सप्लोर करता है। इस बार रक्षाबंधन में आप हैवी एम्ब्रॉयडरी को छोड़ फ्लोरल प्रिंटेड सूट भी ट्राई कर सकती हैं।