Hindi

झारखंड की जान हैं ये 8 फूड, आप भी करके देखें एक बार ट्राई

Hindi

धुस्का और चना

 धुस्का झारखंड का फेमस स्ट्रीट फूड है। चना, उड़द की दाल और चावल के पेस्ट को तेल में  के तला जाता है। फिर काले चने की सब्जी के साथ खाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

लिट्टी

लिट्टी को झारखंड की जान माना जाता है। आटे की गोली में सत्तू के भरावन के साथ तैयार लिट्टी भुने हुए बैंगन के साथ खाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

मालपुआ

मीठे मालपुआ सिर्फ झारखंड में नहीं बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों में मिठाई के रूप में पसंद किए जाते हैं। इन्हें मैदे और चाशनी के घोल से तैयार किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

बैम्बू शूट की सब्जी

झारखंड में बैम्बू शूट की सब्जी भी खूब पंसद की जाती है। बैम्बू शूट के ऊपरी मोटे छिलके को हटाकर स्वादिष्ट सब्जी तैयार की जाती है। इसे रोटी या धुस्का के साथ परोसा जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

दाल पीठा

दाल पीठा को चावल और दाल के साथ तैयार किया जाता है। इसमे चावल के आटे में दाल के मसाले को भरा जाता है और भाप से पकाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

चिल्का रोटी

चिल्का रोटी झारखंड की पारंपरिक रोटी मानी जाती है। इसे चावल और चने की दाल मिलाकर बनाया जाता है। इसे तरी वाली सब्जी के साथ खाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

ठेकुआ

ठेकुआ झारखंड की जान है। ठेकुआ डीप फ्राई कुरकुरे, कुकीज़ होते हैं जिन्हें गेहूं के आटे, गुड़, नारियल, घी के साथ बनाए जाता हैं।
 

Image credits: social media

राधिका की मशक्कत के बाद तैयार हुआ पेटिंग वाला लहंगा, सास ने कही ये बात

रक्षाबंधन पर मिलेगा टोंड फिगर, फॉलो करें Kajol की बेटी नयासा की डाइट

सितारों से खिल उठेगा समां,जब हरियाली तीज पर पहनेंगी 8 मिरर वर्क ब्लाउज

डंक मारने से डरेगा डेंगू, बस खाने में शामिल करें ये 10 फल