Lifestyle

सितारों से खिल उठेगा समां,जब हरियाली तीज पर पहनेंगी 8 मिरर वर्क ब्लाउज

Image credits: social media

गोटा पट्टी मिरर वर्क ब्लाउज

येलो ऑर्गेंजा साड़ी के साथ अदिति राव हैदरी ने वी पैर्टन पर गोटा पट्टी डिजाइन में मिरर वर्क ब्लाउज कैरी किया है। आप भी हरियाली तीज के लिए ऐसा ब्लाउज बाजार से खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest

सिल्वर मिरर वर्क ब्लाउज

नेटेड लहंगे पर सिल्वर मिरर वर्क पर वी नेक ब्लाउज प्यारा लग रहा है। आजकल ये ज्यादातर हसीनाओं का फेवरेट बना हुआ है। आप इसे किसी भी वाइब्रेंट साड़ी संग टीमअप करें। 

Image credits: Pinterest

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

पार्टी वियर ब्लाउज चाहिए तो सीक्वेन मिरर पर ऑप शोल्डर ब्लाउज चुन सकती हैं। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ टीमअप कर सकते हैं। लहंगे संग आप इसे हरियाली तीज पर पहनें। 

Image credits: Pinterest

मल्टीकलर मिरर वर्क ब्लाउज

मिरर थ्रेड वर्क लहंगे के साथ डायना पेंटी ने डीप नेक पर मल्टीकलर मिरर ब्लाउज कैरी किया है। जिसमें टेस्ल्स के साथ बीट्स वर्क भी है। ये किसी भी साड़ी के साथ टीमअप किया जा सकता है। 

Image credits: Pinterest

मिरर स्टोन वर्क ब्लाउज

रूबीना दिलैक का वन स्ट्रिप पर मिरर स्टोन वर्क ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है। रेडीमेड 1000 के अंदर ये मिल जाएगा। प्लेन या साटन साड़ी संग इसे टीमअप कर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

क्रॉस नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर जूलरी पहनना पसंद नहीं है तो क्रॉस नेक ब्लाउज को चुन सकती है। ये सेसी लुक के लिए बेस्ट है। ऑनलाइन-ऑफलाइन इसे ब्लाउज के कई पैर्टन बजट के एकॉर्डिंग मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest

ब्रालेट मिरर वर्क ब्लाउज

निक्की तंबोली ने सीक्वेन वर्क बेबी पिंक साड़ी के साथ ब्रालेट मिरर वर्क ब्लाउज कैरी रिया है जिसमें पतली सी स्ट्रिप दी गई है। महफिल में हॉटनेस का तड़का लगाना है तो इसे चुन सकती हैं।

Image credits: instagram/sharvari

डंक मारने से डरेगा डेंगू, बस खाने में शामिल करें ये 10 फल

सावन में हसीना को मिल जाएगा दीवाना! चुनें Taapsee Pannu जैसे 8 Blouse

फेस्टिव सीजन में दिखेंगी पटाखा,पहनें Sana Makbul से 8 सलवार सूट डिजाइन

भाई बोलेगा छा गई DiDi, रक्षाबंधन में पहनें Wamiqa Gabbi से 8 साड़ी-सूट