इस पीली चीज का यूज कर बुढ़ापे में भी जवान लगती Aishwarya Rai,करें Try
lifestyle Jul 14 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
ऐश्वर्या राय की एजलेस ब्यूटी
ऐश्वर्या राय की उम्र भले हर साल बढ़ती जा रही हो लेकिन उनकी खूबसूरती पहले की तरह बरकरार है। उनकी ब्यूटी के आगे आज भी अच्छी-अच्छी हीरोइन जीरो नजर आती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ऐश्वर्या राय ब्यूटी सीक्रेट
जब बात स्किनकेयर की आती है तो ऐश्वर्या राय स्ट्रिक्ट है। वह रूल्स को अच्छे से फॉलो करने के साथ ही सही वक्त पर चीजों का इस्तेमाल करती है,इसके साथ ही फेस एक्सपेरिमेंट से बचती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ऐश्वराय राय की सुंदरता का राज
ऐश्वराय राय एज के साथ ब्यूटी बरकरार रखने के लिए पैक्ड फूड, जंक फूड और ज्यादा ऑयल में बना एवॉइड करती हैं,इतना ही नहीं शूटिंग और बाहर जाने पर भी ये रूटीन फॉलो करना नहीं भूलती।
Image credits: social media
Hindi
फेस पर बेसन का इस्तेमाल
ऐश्वर्या राय कई बार ये रिवील कर चुकी हैं की वह फैस पर कैमिकल युक्त पदार्थों की जगह बेसन लगाना पसंद करती हैं। वह बेसन,हल्दी,योगार्ट से बना पैसपैक इस्तेमाल करती हैं।
Image credits: social media
Hindi
फेस के हिसाब से चुनती लिपस्टिक
ऐश्वर्या मानती हैं हर किसी पर सभी प्रकार के लिपस्टिक शेड सूट नहीं करते। उन्हें अक्सर,रेड,ऑरेंज,पिंक जैसी वाइब्रेंट लिप्स्टिक में देखा जाता है। यही ऐशा की सिग्नेचर लिपस्टिक है।
Image credits: social media
Hindi
प्रोडेक्ट यूज से पहले पैच टेस्ट
कई बार होता है बहुत से प्रोडेक्ट स्किन पर रिएक्ट कर जाते हैं। ऐसे में कोई न्यू ब्रांड और प्रोडेक्ट यूज करने से पहले ऐश्वर्या नेक या हैंड पर पैच टेस्ट करना नहीं भूलती।
Image credits: social media
Hindi
स्किन योगा जरूरी
ऐश्वर्या राय एजलेस ब्यूटी के लिए मीठे से दूरी रहती हैं। वह चीनी की जगह शहद लेती हैं। वहीं उनका मानना है डाइट के साथ स्किन योगा बेहद जरूरी है जिसे टाइटनेस बनी रहे।