Vitamin D की कमी होगी छूमंतर, डाइट में तुरंत शामिल करें ये 8 फल
lifestyle Jul 14 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
विटामिन डी की कमी दूर करेंगे फल
बिजी लाइफ्टाइल विटामिन डी की कमी का बड़ा कारण है। वैसे तो धूम विटामिन डी का सबसे बड़ा स्त्रोत है लेकिन आप फलों के जरिए भी इस कमी को दूर कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एवोकाडो
एवोकाडो में अन्य फलों के मुकाबले विटामिन डी की मात्रा ज्यादा होती है। ये खाने में भी टेस्टी होती है। इसमें फाइबर फैट और जरूरी पोषक तत्व होते हैं, ऐसे में इसका सेवन कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कीवी
कीवी ज्यादातर लोगों को पसंद होता है। इस फल में विटामिन बी,सी डी और तीनों पाये जाते हैं। इसके अलावा ये डाइटिंग करने वालों के भी काफी फायदेमंद होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
संतरे
संतरे में जिस तरह प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है, उसी तरह भारी मात्रा में विटामिन डी भी मौजूद होता है। अगर आप विटामिन डी कमी से जूझ रहे हैं तो संतरे खा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
अंजीर
जब सबसे ताकतवर फल की आती है तो अंजीर से बढ़िया कुछ नहीं है। इसमें विटामिन डी,सी,ए और बी पाया जाता है। साथ ही ये कैल्शियम,फॉसफोरेस, प्रोटीन का प्रचुर सोर्स है।
Image credits: Pinterest
Hindi
आंवला
आंवला सदियों से आयुर्वेेदिक उपचार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां तक आचार से लेकर मीठे तक हर घर में ये मिल जाएगा। विटामिन डी की कमी से जूझ रहे हैं तो इसका सेवन कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
अमरूद
बहुत कम लोग जानते हैं कि अमरूद विटामिन सी के साथ विटामिन डी का अच्छा स्त्रोत है। सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में ये फल आराम से मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
मशरूम
मशरूम की सब्जी घर से लेकर रेस्टोरेंट में बनती है। मशरूम भी कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें विटामिन डी भी पाया जाता है।