धीरेंद्र शास्त्री ने पैरों में पहना कुछ खास, गजब हैं हेल्थ बेनिफिट्स
Hindi

धीरेंद्र शास्त्री ने पैरों में पहना कुछ खास, गजब हैं हेल्थ बेनिफिट्स

अनंत-राधिका का आशिर्वाद समारोह
Hindi

अनंत-राधिका का आशिर्वाद समारोह

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए। आर्शिवाद समारोह में प्रधानमंत्री सहित आध्यात्मिक गुरु बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंचे थे।

Image credits: instagram
खड़ाऊ पहनकर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री
Hindi

खड़ाऊ पहनकर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री

समारोह में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंचे थे। धीरेंद्र शास्त्री ने पीले वस्त्र के साथ पैरों में खड़ाऊ पहनी थी। खड़ाऊ का हिंदू धर्म बेहद खास महत्व है। 
 

Image credits: our own
आध्यात्म से जुड़े लोगों का खड़ाऊ प्रेम
Hindi

आध्यात्म से जुड़े लोगों का खड़ाऊ प्रेम

खड़ाऊ लकड़ी से बना होता है जिसमें नक्काशी भी देखने को मिलती है। खड़ाऊ भले ही आज के समय में लोग ज्यादा न पहनते हो लेकिन इसके स्वास्थ्य से जुड़े कई फायदे हैं।

Image credits: our own
Hindi

खड़ाऊ लाता है सकारात्मकर ऊर्जा

मार्केट में लकड़ी की बेस वाली मॉर्डन खड़ाऊ मौजूद है जो आसानी से पहनी जा सकती है। इससे मानसिक तनाव दूर होने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मार्केट में मौजूद एक्यूपंचर खड़ाऊ चप्पल

ब्लड सर्कुलेशन ठीक करने में भी खड़ाऊ मददगार होती है। आप चाहे तो लकड़ी से बनी एक्यूपंचर वाली खड़ाऊ स्टाइल चप्पल भी खरीद सकते हैं। 
 

Image credits: pinterest
Hindi

आदत डालना है आसान

मार्केट में लकड़ी वाली खड़ाई चप्पल आसानी से खरीदी जा सकती है। पैर आसानी से खड़ाऊ में सध सके इसलिए इनमें अलग से मोटा रबड़ यूज किया जाता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

खड़ाऊ से होंगे कई हेल्थ बेनिफिट्स

मानसिक शांति, ब्लड सर्कुलेशन प्रॉपर होना, पैरों में दर्द की समस्या से छुटकारा आदि स्वास्थ्य लाभ के लिए आप रोजाना खड़ाऊ वाली चप्पल पहन सकते है। 600 रुपये में ऐसी चप्पल मिल जाएंगी। 

Image credits: pinterest

Vitamin D की कमी होगी छूमंतर, डाइट में तुरंत शामिल करें ये 8 फल

रील VS रियल, रणबीर की आलिया पर भारी पड़ी Rashmika Mandanna

मेहमानों पर अंबानी ने लुटाए करोड़ों,गेस्ट को गिफ्ट की गोल्ड वॉच

पार्टी में दिखेंगी शाही,3K में रीक्रिएट करें Alia Bhatt का साड़ी लुक