Lifestyle

अनंत अंबानी का श्रीनाथ ब्रोच तो राधिका ने पहना एक्सपेंसिव लविंग ब्रोच

Image credits: INSTAGRAM

अनंत की हो गईं राधिका

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को विवाह के शुभ बंधन में बंध गएं। अनंत और राधिका ने शादी से लेकर बाकी फंक्शन के लिए खूबसूरत आउटफिट्स कैरी किए। 

Image credits: INSTAGRAM

अंबानी लेडीज का रॉयल लुक

अनंत अंबानी की शादी में मां नीता अंबानी, बहन ईशा और भाभी श्र्लोका मेहता ने एमरॉल्ड ज्वेलरी और हैवी लहंगे संग खूब कहर ढाया। वहीं राधिका का रॉयल लुक देखने लायक था। 

Image credits: INSTAGRAM

शेरवानी संग ब्रोच ने लूटी महफिल

अनंत अंबानी ने शादी फंक्शन में शेरवानी संग हाथी के ब्रोच से लुक पूरा किया। हाथी ब्रॉच डायमंड का था और ब्रोच की कीमत 14 करोड़ रुपये है।  

Image credits: INSTAGRAM

श्रीनाथ भगवान के ब्रोच में अनंत अंबानी

 अनंत अंबानी ने आशिर्वाद फंक्शन में रेड गोल्डन शेरवानी के साथ श्रीनाथ भगवान का ब्रोच पहना। इस ब्रोच में अनंत अंबानी का भगवान के प्रति लगाव साफ नज़र आ रहा है।  

Image credits: INSTAGRAM

गोल्डन शेरवानी ने लगे खूबसूरत

अनंत अंबानी ने आशिर्वाद फंक्शन में गोल्डन जरी वाले सूट संग लुक पूरा किया। बालों को खुला रखने के बजाय अनंत अंबानी ने बालों को बांधा। 

Image credits: INSTAGRAM

राधिका मार्चेंट का AR ब्रोच

राधिका ने शादी में आइवरी लहंगे संग गोल्डन AR ब्रोच का इस्तेमाल किया। इस ब्रोच में अनंत और राधिका के नाम के पहले अक्षर का इस्तेमाल किया गया है। 

Image credits: INSTAGRAM

इंगेजमेंट रिंग ने लूटा दिल

अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट ने अपनी इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट की। डायमंड रिंग में AR बैक हैंड में नजर आ रहा है। वहीं बीच में डायमंड हार बना है।

Image credits: INSTAGRAM

इस पीली चीज का यूज कर बुढ़ापे में भी जवान लगती Aishwarya Rai,करें Try

धीरेंद्र शास्त्री ने पैरों में पहना कुछ खास, गजब हैं हेल्थ बेनिफिट्स

Vitamin D की कमी होगी छूमंतर, डाइट में तुरंत शामिल करें ये 8 फल

रील VS रियल, रणबीर की आलिया पर भारी पड़ी Rashmika Mandanna