स्लीवलेस के बजाय cap sleeve भी ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ खूब फबते हैं। ऐसे ब्लाउज में हल्का डीप नेकलाइन लुक को चार गुना गॉर्जियस बना देगा।
Image credits: instagram/Suhana Khan
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज विद स्ट्रेप
स्ट्रे के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनने का शौक है तो सुहाना खान के इस ब्लाउज से आइडिया लिया जा सकता है। आपको ऐसे ब्लाउज 1000 रु के कीमत में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram/Suhana Khan
Hindi
ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज
सुहाना खान का ये लुक वाकई गॉर्जियस है। ऐसे सिक्विन वर्क वाले ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज आप पार्टी वियर के लिए पहन सकती हैं। हर किसी की निगाह आप पर टिक जाएगी।
Image credits: instagram/Suhana Khan
Hindi
ऑफ शोल्डर ट्यूब ब्लाउज
हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी में टोंड फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए सुहाना खान का ऑफ शोल्डर ब्लाउज परफेक्ट है। क्लासी लुक के लिए साथ में मैचिंग चोकर पेयर किया जा सकता है।
Image credits: instagram/Suhana Khan
Hindi
डीप वी नेक ब्लाउज
हैवी ब्रैस्ट में डीप वी नेक ब्लाउज सिजलिंग लुक देते हैं। अगर आप रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो वॉर्डरोब में ऐसे ब्लाउज जरूर रखें।
Image credits: instagram/Suhana Khan
Hindi
सीक्वेन यू शेप ब्लाउज
आपकी वार्डरोब में अगर कोई भी प्लेन कलरफुल साड़ी रखी है तो उसके साथ आप सुहाना की तरह स्लीवलेस सीक्वेंस ब्लाउज पेयर करें।
Image credits: instagram/Suhana Khan
Hindi
बैकलेस थिन स्ट्रिप ब्लाउज
बैकलेस ब्लाउज पहनना पसंद है तो टॉप में एक पतली स्ट्रिप जरूर लगवाएं। ऐसे ब्लाउज लुक को चार गुना डीसेंट बना देते हैं।