Weight Loss करना हो या कब्ज की छुट्टी, खाएं फाइबर से भरपूर 8 Food
Hindi

Weight Loss करना हो या कब्ज की छुट्टी, खाएं फाइबर से भरपूर 8 Food

क्यों जरूरी होता है फाइबर
Hindi

क्यों जरूरी होता है फाइबर

Academy of Nutrition and Dietetics के अनुसार 1000 कैलोरी के साथ 14 ग्राम फाइबर खाना चाहिए। इससे वेट लॉस, कब्ज से राहत, बेहतर हार्ट हेल्थ, ब्लड शुगर मेंटेन रहता है।

Image credits: social media
ओट्स
Hindi

ओट्स

खाने में ओट्स, बींस, राजमा, छोला आदि की पर्याप्त मात्रा खाने से फाइबर मिलता है। 10.1 ग्राम फाइबर प्रति 100 ग्राम ओट्स में होता है।

Image credits: social media
सेब
Hindi

सेब

एक मीडियम साइज के सेब में 4.4 ग्राम तक फाइबर होता है। आप रोज एक एप्पल खाकर कई हेल्थ बेनिफिट्स पा सकते हैं। सेब में सॉल्युबल और नॉन सॉल्युबल दोनों फाइबर होते हैं।
 

Image credits: social media
Hindi

बीट

आयरन, कॉपर, मैग्नीशिय से भरपूर चुकंदर में फाइबर भी पर्याप्त मात्रा में होता है। एक मध्यम आकार बीट में 2 ग्राम तक फाइबर होता है। 

Image credits: social media
Hindi

स्प्राउट्स

विभिन्न प्रकार की दालों को छिलके सहित खाने के अच्छी मात्रा में फाइबर प्राप्त होता है। आप रोजाना एक मुट्ठी स्प्राउट्स खा सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

केला

विटामिन सी, विटामिन बी6 और पोटेशियम युक्त केला सभी उम्र के लोगों के बहुत लाभदायक फल माना जाता है। एक मध्यम आकार के केले में  3.1 ग्राम तक फाइबर पाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

रास्पबेरी

इम्यूनिटी बढ़ाने वाली विटामिन सी और मैग्नीज युक्त रास्पबेरी भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। अगर आपको रास्पबेरी मिल जाती है तो इसे खाने में जरूर शामिल करें। 

Image credits: social media

सज-धज कर लगेंगी परमसुंदरी, पहनें Celebs सी ट्रेंडी Gold Jewellery

भाई की शादी में होगा बहन का टशन, जब पहनेंगी Sara Tendulkar से 7 लहंगे

स्कूटर से लेकर सस्ती जमीन तक, जानिए Nirmala Sitharaman की कुल संपत्ति

टिप-टिप बरसते मौसम लगेंगी कातिलाना! चुनें Raveena Tandon सी 8 साड़ी