Lifestyle

गोरे मुखड़े में चांद की तरह चमकेंगे, Iulia Vantur से Ethnic Wear

Image credits: instagram/Iulia Vantur

कटआउट अनारकली

लूलिया वंतूर  का कट आउट अनारकली किसी ट्रेंडी सूट से कम नहीं है। अब की बार आप भी अनारकली में यह वाला ट्रेंडी कट आउट लुक जरूर कैरी करें।
 

Image credits: instagram/Iulia Vantur

चिकनकारी पिंक लहंगा

बेबी पिंक कलर के लहंगे में सिल्वर जरी वर्क और चिकनकारी वर्क लहंगे को रिच लुक दे रहा है। ऐसा लहंगा किसी खास ओकेजन के लिए परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: instagram/Iulia Vantur

फ्लोरल प्रिंट ब्लैक लहंगा

हैवी एंब्रॉयडरी वाले लहंगे नहीं पसंद है तो आप फ्लोरल प्रिंट के घेरदार लहंगे भी पसंद कर सकती हैं। लूलिया ने ब्लैक कलर का फ्लोरल प्रिंट वाला लहंगा डिजाइनर ब्लाउज संग पेयर किया है।

Image credits: instagram/Iulia Vantur

सीक्वेन स्ट्रेट सूट

येलो सीक्वेंस स्ट्रेट सूट किसी भी पार्टी फंक्शन के लिए पहना जा सकती है। अगर आपका रंग साफ है तो आप वाइब्रेंट कलर से लगाकर डार्क कलर के सूट चूज कर सकती हैं।

Image credits: instagram/Iulia Vantur

सिल्वर जरी गरारा सेट

सिंपल सूट या अनारकली पहनकर थक चुकी हैं तो कुछ नया ट्राई कीजिए।लुलिया वंतूर के इस गरारा सेट को आप रीक्रिएट कर सकती हैं।
 

Image credits: instagram/Iulia Vantur

ब्लू सीक्वेन साड़ी

गोरी रंगत में ब्लू कलर चार चांद लगा देता है।आप भी लूलिया की तरह ब्लू सीक्वेंस साड़ी ट्राई करके देखें। कॉकटेल पार्टी लुक के लिए ऐसी साड़ियां डीसेंट लुक देती हैं।

Image credits: instagram/Iulia Vantur

बेज साड़ी

हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ बेज कलर साड़ी क्लासी लुक दे रही है। ऐसी साड़ियां आप 2000 रु तक की रेंज में खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram/Iulia Vantur

शेडेड साड़ी

दो कलर की शेडेड साड़ी में सीक्वेन वर्क वाला पतला ब्लैक बॉर्डर दिया गया है। साथ में लूलिया ने ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप ऐसी साड़ी को मैचिंग ज्वेलरी संग पेयर करें।

Image credits: instagram/Iulia Vantur

Weight Loss करना हो या कब्ज की छुट्टी, खाएं फाइबर से भरपूर 8 Food

सज-धज कर लगेंगी परमसुंदरी, पहनें Celebs सी ट्रेंडी Gold Jewellery

भाई की शादी में होगा बहन का टशन, जब पहनेंगी Sara Tendulkar से 7 लहंगे

स्कूटर से लेकर सस्ती जमीन तक, जानिए Nirmala Sitharaman की कुल संपत्ति