लूलिया वंतूर का कट आउट अनारकली किसी ट्रेंडी सूट से कम नहीं है। अब की बार आप भी अनारकली में यह वाला ट्रेंडी कट आउट लुक जरूर कैरी करें।
Image credits: instagram/Iulia Vantur
Hindi
चिकनकारी पिंक लहंगा
बेबी पिंक कलर के लहंगे में सिल्वर जरी वर्क और चिकनकारी वर्क लहंगे को रिच लुक दे रहा है। ऐसा लहंगा किसी खास ओकेजन के लिए परफेक्ट चॉइस है।
Image credits: instagram/Iulia Vantur
Hindi
फ्लोरल प्रिंट ब्लैक लहंगा
हैवी एंब्रॉयडरी वाले लहंगे नहीं पसंद है तो आप फ्लोरल प्रिंट के घेरदार लहंगे भी पसंद कर सकती हैं। लूलिया ने ब्लैक कलर का फ्लोरल प्रिंट वाला लहंगा डिजाइनर ब्लाउज संग पेयर किया है।
Image credits: instagram/Iulia Vantur
Hindi
सीक्वेन स्ट्रेट सूट
येलो सीक्वेंस स्ट्रेट सूट किसी भी पार्टी फंक्शन के लिए पहना जा सकती है। अगर आपका रंग साफ है तो आप वाइब्रेंट कलर से लगाकर डार्क कलर के सूट चूज कर सकती हैं।
Image credits: instagram/Iulia Vantur
Hindi
सिल्वर जरी गरारा सेट
सिंपल सूट या अनारकली पहनकर थक चुकी हैं तो कुछ नया ट्राई कीजिए।लुलिया वंतूर के इस गरारा सेट को आप रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram/Iulia Vantur
Hindi
ब्लू सीक्वेन साड़ी
गोरी रंगत में ब्लू कलर चार चांद लगा देता है।आप भी लूलिया की तरह ब्लू सीक्वेंस साड़ी ट्राई करके देखें। कॉकटेल पार्टी लुक के लिए ऐसी साड़ियां डीसेंट लुक देती हैं।
Image credits: instagram/Iulia Vantur
Hindi
बेज साड़ी
हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ बेज कलर साड़ी क्लासी लुक दे रही है। ऐसी साड़ियां आप 2000 रु तक की रेंज में खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram/Iulia Vantur
Hindi
शेडेड साड़ी
दो कलर की शेडेड साड़ी में सीक्वेन वर्क वाला पतला ब्लैक बॉर्डर दिया गया है। साथ में लूलिया ने ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप ऐसी साड़ी को मैचिंग ज्वेलरी संग पेयर करें।