Lifestyle
ऑफ शोल्डर पैर्टन पर यूनिक लुक के लिए आप ऐसा ब्लाउज डिजाइन सकती हैं। जहां कर्ल डिजाइन में हैवी स्लीव्स लगी हैं। ये लहंगा संग ज्यादा खिलेगा। आप चोकर नेकलेस संग लुक पूरा करें।
ट्रेडिशनल वियर में हॉटनेस का तड़का लगाना है तो दिशा पटानी जैसी शीयर साड़ी संग सिल्वर सीक्वेन वर्क ब्रालेट कैरी कर सकती हैं। बाजार में इस तरह के ब्लाउज 700-800 में मिल जाएंगे।
सुरभि चंदाना ने प्रिंटेड साड़ी को यूनिक टच देते हुए राउंड नेक ब्लाउज कैरी किया है। जहां अलग से डबल लेयर स्लीव जोड़ी गई है। आप ऐसे ब्लाउज को डार्क साड़ी संग टीमअप कर सकती हैं।
मिरर वर्क सिल्वर-ब्लैक लहंगे के साथ तारा सुतारिया ने वन ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है। आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो हरियाली तीज पर ऐसा ब्लाउज चुन सकती हैं।
दीपिका पादुकोण का ये ब्लाउज हरियाली तीज में आपको सबसे अलग दिखायेगा। जहां स्वीटहार्ट नेकलाइन पर अलग से स्लीव जोड़ी गई है। आप लहंगा-साड़ी और चोकर संग लुक कंप्लीट करें।
अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो डीप नेक पर फुल स्लीव ब्लाउज सिलवा सकती हैं, ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ अच्छा लगता है और आपको जूलरी की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
कुछ हैवी लुक चाहिए तो इन दिनों जूलरी वर्क ब्लाउज चुन सकती है। जाह्नवी से राधिका मर्चेंट तक ऐसा ब्लाउज पहन चुकी हैं। स्टाइलिश लुक के लिए इसे ट्राई करें।