Lifestyle

धड़क उठेगा पिया जी का दिल, हरियाली तीज 2024 पर पहनें 8 Blouse Design

Image credits: instagram

डिजाइनर ब्लाउज डिजाइन

ऑफ शोल्डर पैर्टन पर यूनिक लुक के लिए आप ऐसा ब्लाउज डिजाइन सकती हैं। जहां कर्ल डिजाइन में हैवी स्लीव्स लगी हैं। ये लहंगा संग ज्यादा खिलेगा। आप चोकर नेकलेस संग लुक पूरा करें।

Image credits: Soniya Bansal/instagram

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

ट्रेडिशनल वियर में हॉटनेस का तड़का लगाना है तो दिशा पटानी जैसी शीयर साड़ी संग सिल्वर सीक्वेन वर्क ब्रालेट कैरी कर सकती हैं। बाजार में इस तरह के ब्लाउज 700-800 में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram

राउंड नेक ब्लाउज

सुरभि चंदाना ने प्रिंटेड साड़ी को यूनिक टच देते हुए राउंड नेक ब्लाउज कैरी किया है। जहां अलग से डबल लेयर स्लीव जोड़ी गई है। आप ऐसे ब्लाउज को डार्क साड़ी संग टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: instagram

डबल शेड ब्लाउज

मिरर वर्क सिल्वर-ब्लैक लहंगे के साथ तारा सुतारिया ने वन ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है। आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो हरियाली तीज पर ऐसा ब्लाउज चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

दीपिका पादुकोण का ये ब्लाउज हरियाली तीज में आपको सबसे अलग दिखायेगा। जहां स्वीटहार्ट नेकलाइन पर अलग से स्लीव जोड़ी गई है। आप लहंगा-साड़ी और चोकर संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: instagram

डीप नेक ब्लाउज

अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो डीप नेक पर फुल स्लीव ब्लाउज सिलवा सकती हैं, ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ अच्छा लगता है और आपको जूलरी की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

Image credits: instagram

गोल्डन ब्लाउज

कुछ हैवी लुक चाहिए तो इन दिनों जूलरी वर्क ब्लाउज चुन सकती है। जाह्नवी से राधिका मर्चेंट तक ऐसा ब्लाउज पहन चुकी हैं। स्टाइलिश लुक के लिए इसे ट्राई करें। 

Image credits: instagram
Find Next One