दिखेंगी Shweta Tiwari जैसी हॉट, स्टाइल करें 8 ट्रेंडी जूलरी
Hindi

दिखेंगी Shweta Tiwari जैसी हॉट, स्टाइल करें 8 ट्रेंडी जूलरी

श्वेता तिवारी की स्टाइल के फैंस दीवाने
Hindi

श्वेता तिवारी की स्टाइल के फैंस दीवाने

श्वेता तिवारी बढ़ती उम्र में भी जवान लगती हैं। उनके आगे-आगे अच्छी हसीनाएं भी फेल जो जाती हैं। आउटफिट से जूलरी तक श्वेता का कलेक्शन कमाल का है। ऐसे में हम उनकी जूलरी लेकर आए हैं।

Image credits: Instagram- shweta.tiwari
श्वेता तिवारी का जूलरी कलेक्शन
Hindi

श्वेता तिवारी का जूलरी कलेक्शन

श्वेता तिवारी हैवी जूलरी की जगह स्टेटमेंट जूलरी पहनना पसंद करती हैं। वह रॉयल नेकलेस की बजाय स्टोनवर्क और हुकप्स चुनती हैं। जिसे एथनिक और वेस्टर्न दोनों अटायर संग स्टाइल कर सकते है। 

Image credits: Instagram- shweta.tiwari
चांदबालियों की शौकीन श्वेता
Hindi

चांदबालियों की शौकीन श्वेता

श्वेता तिवारी हैवी चांदबालियां पहनना पसंद करती हैं। समर लुक के लिए आप साड़ी के साथ केवल इयररिंग्स चुनें। ये स्टाइल को फैशनेबल बनाने के साथ कूल लुक देते हैं। 

Image credits: Instagram- shweta.tiwari
Hindi

राउंड इयररिंग्स

अगर आप ब्लैक या रेड आउटफिट चुन रही हैं तो उनके साथ श्वेता तिवारी जैसी रउंड गोल्डन इयररिंग्स चुन सकती हैं। बाजार में 300-400 की कीमत में ऐसी डिजाइन मिल जाएगी। 

Image credits: Instagram- shweta.tiwari
Hindi

मल्टी राउंड इयररिंग्स

श्वात तिवारी मल्टी राउंड इयररिंग्स की फैन हैं। सूट हो या फिर साड़ी उन्हें मल्टी राउंड इयररिंग्स पहनने देखा गया है। आप भी सेटल मेकअप और न्यूड कलर सूट इसे टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram- shweta.tiwari
Hindi

स्टोन एमराल्ड नेकलेस

एमराल्ड नेकलेस इन दिनों खूब ट्रेंड में है। श्वेता तिवारी भी ऐसी डिजाइन पहनती हैं। आप भी चोकर डिजाइन में इसे खरीद सकती हैं। ये बाजार और ऑफलाइन दोनों जगह एबलेबल होगा। 

Image credits: Instagram- shweta.tiwari
Hindi

ग्रीन स्टोन जूलरी

बारीक वर्क जूलरी को श्वेता तिवारी ने हैवी साड़ी के साथ टीमअप किया है। वह लॉन्ग नेकलेस की जगह चिपका हुआ हार पसंद करती हैं। ये ओवर वेट भी नहीं होता और स्टाइलिश लगता है। 

Image credits: Instagram- shweta.tiwari
Hindi

ग्रीन ऑक्सीडेंट जूलरी

अगर आप ग्रीन जूलरी पसंद करती हैं तो ऑक्सीडेंट को ऑप्शन बना सकती हैं। श्वेता तिवारी ती तरह आप इसे कॉटन या सूती साड़ी संग टीमअप करें। 

Image credits: Instagram- shweta.tiwari

YRKKH की अभीरा के वार्डरोब से चुनें 8 Outfits,बारिश में जाएंगी खिल

महफिल में दिखेंगी बवाल ! साड़ी के संग चुनें 8 एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

13 सालों में इतनी बदल गईं Neha Kakkar,ऐसे किया ट्रांसफॉर्मेशन

शॉर्ट गर्ल्स नहीं दिखेंगी मोटी,पहनें Neha Kakkar के 8 Blouse Designs