व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस का फैशन कभी भी आउट नहीं होता है। आप भी बारिश या फिर गर्मी के मौसम में ऐसा आउटफिट पहन खिल जाएंगी।
Image credits: instagram/Samridhii Shukla
Hindi
टर्टल नेक कुर्ती
मल्टीकलर थ्रेड एम्ब्रॉडर्ड कुर्ती और टर्टल नेक नेकलाइन में समृद्धि शुक्ला का लुक काफी डीसेंट लग रहा है। गर्मियों में आप ऑफिस या कॉलेज के लिए ऐसा लुक ट्राय कर सकती हैं।
Image credits: instagram/Samridhii Shukla
Hindi
गोटा पट्टी साड़ी
प्लेन येलो साड़ी में सिल्वर गोटा पट्टी वर्क बहुत प्यारा लग रहा है। आप ऐसी साड़ियां बारिश के मौसम में पहन समृद्धि शुक्ला जैसी हसीन दिख सकती हैं।
Image credits: instagram/Samridhii Shukla
Hindi
एम्ब्रॉयडर्ड डेनिम जैकेट
समृद्धि के वार्डरोब में एक से बढ़कर एक आउटफिट्स शामिल हैं। एम्ब्रॉयडर्ड डेनिम जैकेट के बैक में फ्लोरल वर्क लुक इनहेंस कर रहा है। आप वन पीस या फिर जींस के जैसी जैकेट पहन सकती हैं।
Image credits: instagram/Samridhii Shukla
Hindi
लेस क्रॉप टॉप
गर्मियों में लेस क्रॉप टॉप को लॉन्ग स्कर्ट या फिर ट्राउजर के साथ पेयर कर आप भी स्टाइलिश बन सकती हैं।
Image credits: instagram/Samridhii Shukla
Hindi
फ्लोरल ड्रेस
नॉट वाली फ्लोरल ड्रेस में समृद्धि शुक्ला का लुक बहुत कूल लग रहा है। गर्मी हो या फिर बारिश, वार्डरोब में 3 से 4 फ्लोरल ड्रेस जरूर होनी चाहिए।
Image credits: instagram/Samridhii Shukla
Hindi
सीक्वेंन ब्लाउज एंड साड़ी
प्लेन साड़ी के साथ सीक्वेन ब्लाउज का फैशन हमेशा फैशन में इन रहता है। समृद्धि ने साड़ी लुक के साथ मैचिंग पिंक सिल्वर चोकर कैरी किया है।
Image credits: instagram/Samridhii Shukla
Hindi
डीप वी नेक शॉर्ट ड्रेस
रिवीलिंग लुक के लिए डीप वी नेक शॉर्ट ड्रेस परफेक्ट च्वाइज हो सकती है। आप पार्टी वियर लुक के लिए एक्ट्रेस के जैसे ड्रेस के सात बेल्ट पेयर कर सकती हैं।