500 में दोस्त के चेहरे पर छाएगी खुशी,Friendship Day पर खरीदें ये Gift
lifestyle Jul 31 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
कस्टमाइट कैरीकेचर गिफ्ट
अगर आप अपने दोस्त को यादगार गिफ्ट देना चाहते हैं तो कस्टमाइट कैरीकेचर गिफ्ट कर सकते हैं। आपको पर्सनलाइज्ड कैरीकेचर आसानी से 500 रु के अंदर ऑनलाइन मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
ज्वेलरी ऑर्गेनाइजर
अगर आपकी बेस्ट फ्रेंड को खूब सारी ज्वेलरी पहनने का शौक है तो आप उसे 400 ₹ तक का ज्वेलरी ऑर्गेनाइजर गिफ्ट कर सकते हैं। फ्रेंडशिप गिफ्ट उसे जरूर पसंद आएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
LED लाइट वाला कुशन
अगर अपने जिगरी दोस्त को अंधेरे में भी चमकता हुआ देखना चाहते हैं तो आपके लिए LED लाइट वाला कुशन परफेक्ट चॉइस रहेगा। आप इसे कस्टमाइज्ड करके 499 रु में खरीद सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड टोन पॉट में प्लांट
8 से 10 इंच की लंबाई वाले Jade प्लांट मेटल गोल्ड टोन पॉट में बेहद खूबसूरत दिख रहा है। आप फ्रेंडशिप डे में 249 रु में ये सेट दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं।दोस्त को ये गिफ्ट पसंद आएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
डिअर क्रिस्टल बॉल नाइट लाइट
आप रूम डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल होने वाला डिअर क्रिस्टल बॉल नाइट लाइट भी गिफ्ट के लिए पसंद कर सकते है। इसे आप 367 रु में खरीद सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हैंडमेड हैंगिंग बेल्स
हर पल अपनी याद दिलाने के लिए इस फ्रेंडशिप डे हैंडमेड हैंगिंग बेल्स दोस्त को गिफ्ट करें। आपको 500 से लेकर 1000 तक में खूबसूरत बेल्स मिल जाएंगी।