सावन में हसीना को मिल जाएगा दीवाना! चुनें Taapsee Pannu जैसे 8 Blouse
Image credits: instagram/Taapsee Pannu
फ्लोरल 3D डिजाइन ब्लाउज
हॉल्टर नेक फ्लोरल 3D डिजाइन ब्लाउज तापसी की ब्लैक साड़ी को इनहेंस कर रहा है। खूबसूरत साड़ी के साथ तापसी ने बालों में रेड रोज लगाएं। इस लुक के साथ आप रेड लिपिस्टिक लगा सकती हैं।
Image credits: instagram/Taapsee Pannu
ब्रोकेड ऑफ शोल्डर ब्लाउज
अगर आपने अब तक ब्रोकेड ऑफ शोल्डर ब्लाउज ट्राई नहीं किए हैं तो एक बार इन्हें जरूर पहनें। आपकी सीधी-साधी छवि को ब्रोकेड ब्लाउज ग्लैमरस बना देंगे।
Image credits: instagram/Taapsee Pannu
प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज
हैवी एंब्रॉयडरी लहंगे या फिर प्लेन साड़ी के साथ आप एंब्रायडरी प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज पहन कर देखें। ऐसे ब्लाउज में क्लीवेज शोऑफ होता है।
Image credits: instagram/Taapsee Pannu
बैकलेस कॉटन ब्लाउज
जरूरी नहीं है कि आप गॉर्जियस लुक के लिए प्रिंटेड या हैवी साड़ियां ही पहनें। प्लेन रेड साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज पहन कर भी आप एकदम रंगीन दिख सकती हैं।
Image credits: instagram/Taapsee Pannu
डबल स्ट्रेप ब्लाउज
ऑर्गेंजा साड़ी के बॉर्डर में चिकनकारी वर्क और साथ में डबल स्ट्रेप वाला स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज बेहद सेसी लग रहा है। आप भी ऐसे लुक के साथ बालों में फूल लगाना न भूलें।
Image credits: instagram/Taapsee Pannu
पफ स्लीव ब्लाउज
ऑलिव ग्रीन साड़ी में फ्लोरल पिंक फूल मानों सावन की बहार हो। तापसी ने सिल्क प्रिंटेड साड़ी के साथ पफ स्लीव ब्लाउज पेयर किया है। आपभी इस लुक को रीक्रिएट करें।
Image credits: instagram/Taapsee Pannu
कैप साइज ब्लाउज
व्हाइट कलर की साड़ी में प्रिंटेड फ्लोरल प्रिंट तापसी के साड़ी लुक को बेहतरीन बना रहे हैं। सावन के महीने में ऐसी साड़ियां और स्टाइलिश ब्लाउज गॉर्जियस लुक देते हैं।