भाई बोलेगा छा गई DiDi, रक्षाबंधन में पहनें Wamiqa Gabbi से 8 साड़ी-सूट
lifestyle Jul 29 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:INSTAGRAM
Hindi
सिल्क अनारकली सूट
वामिका गब्बी ने मैरून रंग का बेहद खूबसूरत सिल्क अनारकली सूट पहना है। सूट के साथ में ऑर्गेंजा दुपट्टा और सिल्वर फ्लोरल बूटी वर्क बेहद खूबसूरत लग रहा है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
एम्ब्रॉयडरी सूट
इस रक्षाबंधन वामिका गब्बी की तरह आप हैवी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाला लूज सूट पहन क्लासी लुक पा सकती है। ऐसे सूट आपको 3000 तक की कीमत में मिल जाएंगे।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
कटआउट ऑरेंज साड़ी
अगर आपको हैवी की जगह लाइटवेट एथनिक वियर पसंद करना है तो चिकनकारी साड़ी आपके लिए परफेक्ट चॉइज रहेगा। साड़ी में फ्लोरल वर्क खासतौर पर बॉर्डर पर किया गया है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
शिमरी इंडो वेस्टर्न साड़ी
वामिका ने हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ शिमरी इंडो वेस्टर्न साड़ी वियर की है। साड़ी में ट्रेंडी ब्लाउज बेहद खास है। आप भी इस रक्षाबंधन लेटेस्ट साड़ी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
पिंक ऑर्गेंजा साड़ी
टाईट ब्रेड में गोल्डन हेयर एक्सेसरीज और स्लीवलेस ब्लाउज में वामी देशी सुंदरी बाला लग रही हैं। पिंक ऑर्गेंजा साड़ी के बॉर्डर में कटआउट और चिकनकारी वर्क कमाल है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
सिल्क 2 शेड साड़ी
अगर आप रक्षाबंधन में सिंपल और सोबर लुक अपनाना चाहती हैं तो सिल्क 2 शेड वाली साड़ी भी वियर कर सकती हैं। ऐसी साड़ी आपको 1000 रुपये में मिल जाएगी।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
सिल्वर ब्लू साड़ी
सिल्वर सीक्वेन वर्क से सजी वामी की ब्लू साड़ी रॉयल लुक दे रही है। साड़ी के साथ हार्टनेकलाइन वाला ब्लाउज आपको रक्षाबंधन में जरा हटकर लुक देगा।