भाई बोलेगा छा गई DiDi, रक्षाबंधन में पहनें Wamiqa Gabbi से 8 साड़ी-सूट

Lifestyle

भाई बोलेगा छा गई DiDi, रक्षाबंधन में पहनें Wamiqa Gabbi से 8 साड़ी-सूट

Image credits: INSTAGRAM
<p>वामिका गब्बी ने मैरून रंग का बेहद खूबसूरत सिल्क अनारकली सूट पहना है। सूट के साथ में ऑर्गेंजा दुपट्टा और सिल्वर फ्लोरल बूटी वर्क बेहद खूबसूरत लग रहा है।</p>

सिल्क अनारकली सूट

वामिका गब्बी ने मैरून रंग का बेहद खूबसूरत सिल्क अनारकली सूट पहना है। सूट के साथ में ऑर्गेंजा दुपट्टा और सिल्वर फ्लोरल बूटी वर्क बेहद खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: INSTAGRAM
<p>इस रक्षाबंधन वामिका गब्बी की तरह आप हैवी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाला लूज सूट पहन क्लासी लुक पा सकती है। ऐसे सूट आपको 3000 तक की कीमत में मिल जाएंगे। </p>

एम्ब्रॉयडरी सूट

इस रक्षाबंधन वामिका गब्बी की तरह आप हैवी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाला लूज सूट पहन क्लासी लुक पा सकती है। ऐसे सूट आपको 3000 तक की कीमत में मिल जाएंगे। 

Image credits: INSTAGRAM
<p>अगर आपको हैवी की जगह लाइटवेट एथनिक वियर पसंद करना है तो चिकनकारी साड़ी आपके लिए परफेक्ट चॉइज रहेगा। साड़ी में फ्लोरल वर्क खासतौर पर बॉर्डर पर किया गया है। </p>

कटआउट ऑरेंज साड़ी

अगर आपको हैवी की जगह लाइटवेट एथनिक वियर पसंद करना है तो चिकनकारी साड़ी आपके लिए परफेक्ट चॉइज रहेगा। साड़ी में फ्लोरल वर्क खासतौर पर बॉर्डर पर किया गया है। 

Image credits: INSTAGRAM

शिमरी इंडो वेस्टर्न साड़ी

वामिका ने हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ शिमरी इंडो वेस्टर्न साड़ी वियर की है। साड़ी में ट्रेंडी ब्लाउज बेहद खास है। आप भी इस रक्षाबंधन लेटेस्ट साड़ी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM

पिंक ऑर्गेंजा साड़ी

टाईट ब्रेड में गोल्डन हेयर एक्सेसरीज और स्लीवलेस ब्लाउज में वामी देशी सुंदरी बाला लग रही हैं। पिंक ऑर्गेंजा साड़ी के बॉर्डर में कटआउट और चिकनकारी वर्क कमाल है।

Image credits: INSTAGRAM

सिल्क 2 शेड साड़ी

अगर आप रक्षाबंधन में सिंपल और सोबर लुक अपनाना चाहती हैं तो सिल्क 2 शेड वाली साड़ी भी वियर कर सकती हैं। ऐसी साड़ी आपको 1000 रुपये में मिल जाएगी।

Image credits: INSTAGRAM

सिल्वर ब्लू साड़ी

सिल्वर सीक्वेन वर्क से सजी वामी की ब्लू साड़ी रॉयल लुक दे रही है। साड़ी के साथ हार्टनेकलाइन वाला ब्लाउज आपको रक्षाबंधन में जरा हटकर लुक देगा।

Image credits: INSTAGRAM

जीरो फिगर पर खूब खिलेंगे Natasha Stankovic के Blouse Design

Style में एक्ट्रेस को मात देती हैं, Sanjay Dutt की बीवी मान्यता दत्त

राखी पर दिखेंगी बिल्कुल अलग, ट्राई करें PV Sindhu से सलवार सूट डिजाइन

शरीर होगा एनर्जी से फुल, ये 8 जूस विटामिन B 12 की कमी कर देंगे दूर