Hindi

Style में एक्ट्रेस को मात देती हैं, Sanjay Dutt की बीवी मान्यता दत्त

Hindi

शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस

संजय दत्त की बीवी मान्यता दत्त ने नूडल स्ट्रेप वाली रेड बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है। साथ में रेड लिपस्टिक उनके इस लुक को एनहेंस कर रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर लॉन्ग ड्रेस

मान्यता दत्त की वार्डरोब में एक से बढ़कर एक वेस्टर्न आउटफिट हैं। उनका ऑफ शोल्डर ड्रेस और मिनिमल मेकअपडे डे आउटिंग के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क कॉन्ट्रास्ट साड़ी

गोल्डन जरी वर्क साड़ी में ब्लू और पिंक कलर की कॉन्ट्रास्ट कलर साड़ी मान्यता पर खूब खिल रही है। ऐसी साड़ियां पूजा से लेकर पार्टी वियर तक के लिए बेस्ट चॉइस हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हाई थाई स्लिट ड्रेस

टर्टल नेक प्लेन हाई थाई स्लिट ड्रेस में मान्यता का एलिगेंट लुक देखने लायक है। अगर आप नाइटआउट के लिए बाहर जा रही हैं तो इस लुक से आइडिया लिया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

ब्लैक एंड व्हाइट बोट नेक ब्लाउज के साथ मान्यता ने शिफॉन फ्लोरल साड़ी वियर की है। सड़ी की खास बात इसका चेक्ड प्रिंट है। आप भी ऐसी से साड़ियां अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
 

Image credits: instagram
Hindi

कोल्ड शोल्डर टॉप पैंट

हॉट लुक के लिए प्लेन कोल्ड शोल्डर टॉप के साथ कंट्रास्ट कलर पेंट भी आजकल फैशन में है। मान्यता दत्त का ये लुक वाकई इंस्पिरेशन लेने लायक है।

Image credits: instagram
Hindi

पेंसिल स्कर्ट

ऑफिस लुक के लिए फुल प्रिंटेड टी-शर्ट के साथ पेंसिल स्कर्ट परफेक्ट लुक है। साथ में फ्लोरल पेंसिल हील सैंडिल भी मान्यता को गॉर्जियस लुक दे रहे हैं।

Image credits: instagram

राखी पर दिखेंगी बिल्कुल अलग, ट्राई करें PV Sindhu से सलवार सूट डिजाइन

शरीर होगा एनर्जी से फुल, ये 8 जूस विटामिन B 12 की कमी कर देंगे दूर

श्वेता तिवारी से कम नहीं बेटी पलक,कर्वी फिगर के लिए फॉलो करती ये डाइट

दवा से कम नहीं किचन के ये मसाले,बीमारी से बचने के लिए तुरंत करें यूज